Telangana Blast: तेलंगाना के निजामाबाद में शनिवार को एक ब्लास्ट में एक शख्स घायल हो गया था। रविवार को पुलिस ने बताया कि केमिकल के डिब्बे को हिलाने के बाद धमाका हुआ था।
बता दें कि तेलंगाना के निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके में शनिवार को केमिकल के एक डिब्बे में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। धमाके की सूचना के बाद दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची थी और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Telangana| 1 person injured in a blast in Bada Bazar area,Nizamabad
We received info about a blast.The injured in the incident told that the blast happened when he shook a box of chemicals. Fire brigade was called.Injured was taken to hospital,he is fine now:SHO One Town(10.12) pic.twitter.com/HVY9K1n51E
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 11, 2022
वन टाउन थाने के एसएचओ ने कहा, ‘हमें धमाके की सूचना मिली थी। घटना में घायल शख्स ने बताया कि धमाका तब हुआ जब उसने केमिकल के डिब्बे को हिलाया। इसके बाद सूचना मिलने पर दमकल को घटनास्थल पर बुलाया गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और वह ठीक है।
ब्लास्ट के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।