---विज्ञापन---

देश

Telangana Blast: घरेलू गैस पाइप लाइन लीक होने से बड़ा हादसा, 15 लोगों की हालत बिगड़ी, तस्वीरें आईं सामने

Telangana Blast: ये हादसा रंगारेड्डी के गगन पहाड़ की कराची बेकरी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम पहुंच गई।

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Dec 14, 2023 16:08

Telangana Blast: तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक बड़ा हदासा हो गया है, यहां की एक फेमस बेकरी में एलपीजी सिलेंडर फट गया है। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। ये हादसा रंगारेड्डी के गगन पहाड़ की कराची बेकरी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम पहुंची और फंसे हुए लोगों बचाने के काम में जुट गई हैं।

---विज्ञापन---

 घायल डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल सभी लोगों को पास के डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और इस हादस के बारे में जानकारियां जुटा रही है। पुलिस ये पता लगा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है? वहीं, ये पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में सिर्फ बेकरी कर्मचारी ही घायल हुए हैं ये फिर ग्राहक भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मद्रास हाईकोर्ट ने की हिंदू नेता की टारगेट किलिंग पर की विशेष टिप्पणी

सीएम रेवंत रेड्डी का बयान 

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सीएम रेवंत रेड्डी ने इसकी जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की।

आंध्र प्रदेश के अस्पताल में लगी भीषण आग 

बता दें कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के जगदम्बा जंक्शन स्थित इंडस हॉस्पिटल में भी भीषण आग लग गई। इससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गए मरीज डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने हादसे की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। ये आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में लगी थी।

First published on: Dec 14, 2023 03:23 PM

संबंधित खबरें