Telangana vidhan sabha chunav result 2023: तेलंगाना में सभी 119 सीटों पर चल रही मतगणना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ओवैसी की पार्टी सभी सीटों पर पीछे चल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली थी।
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। कांग्रेस 73 और बीआरएस 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यहां कांग्रेस और बीआरएस के बीच सीधी टक्कर है।
सुबह 9:45 तक के रुझानों में ओवैसी की पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन अब पीछे हो गई है। ओवैसी खुद हैदराबाद से सांसद हैं और यह क्षेत्र उनके प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। यही वजह है कि इसी क्षेत्र में उन्होंने सभी उम्मीदवार उतारे हैं। मुस्लिम वोटर्स का उन्हें काफी समर्थन है और उन्हीं के बल पर काफी लंबे समय से यहां ओवैसी का जलवा रहा है।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल पीछे, जानिए अबतक की पूरी अपडेट
ओवैसी का परिवार हैदराबाद की सीट पर राजनीति करता है। 2018 के चुनावों में इस सीट पर उनका सबसे ज्यादा वोट शेयर था। उस समय बीआरएस को 119 में से 88 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 21 और एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली थीं।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में भी खिलेगा कमल? किसके सिर बंधेगा जीत का ताज, फैसला आज?