Telangana assembly election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। जिसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, चुनाव में उतर रहीं सभी पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट भी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश में सत्तासीन बीआरएस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जल्द जारी करेगी।
माना जा रहा है कि कांग्रेस मुफ्त इंटरनेट का वायदा छात्रों से कर सकती है। शादी के समय लड़कियों को 10 ग्राम सोना और एक लाख रुपये कैश देने का एलान भी किया जा सकता है। इस बारे में टीपीसीसी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से महालक्ष्मी गारंटी को लॉन्च किया जाएगा। जिसके तहत एक लाख कैश और गोल्ड बेटियों को दिया जाएगा।
तेलंगाना में बेटियों को फिलहाल मिलती है ये मदद
तेलंगाना की बीआरएस सरकार ने फिलहाल कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाओं को लागू कर रखा है। इन योजनाओं के तहत बालिग बेटियों को एक लाख 116 रुपये की मदद दी जाती है। लेकिन शर्त रखी गई है कि लड़कियां मूल रूप से तेलंगानी की हों, परिवार की आय भी 2 लाख से अधिक सालाना न हो। बाबू ने बताया कि हर बेटी को एक तोला सोना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, खेल रहे दो बच्चों समेत जिंदा जल गई मां
फिलहाल इसकी कीमत 55 हजार तक है। दूसरे सदस्य की ओर से कहा गया है कि विद्यार्थियों के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा जारी की जाएगी। बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने इसको लेकर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में कई वायदे कर सरकार बना ली। लेकिन वहां वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा है। लेकिन यहां भी कांग्रेस कुछ वायदा कर सकती है।