Tejashwi Yadav on Gujarat OBC Muslim List: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते नजर आए हैं। तेजस्वी यादव ने गुजरात के मुस्लिमों को मिलने वाले ओबीसी आरक्षण की लिस्ट शेयर करते हुए सवाल खड़े किए हैं।
तेजस्वी ने पूछा सवाल
तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची शेयर की है। इसमें 25 मुस्लिम जातियों के नाम मौजूद है। इस सूची को पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़ा वर्ग में आरक्षण मिलता है। उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। यह ज्ञान प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनके अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप के आधार पर न्यूज पढ़ते हैं, इंटरव्यू करते हैं और नफरत फैलाते हैं। ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है।
यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है।
---विज्ञापन---हाँ! उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक CM रहे है।
यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल… pic.twitter.com/KYIYWwRT4L
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2024
पीएम मोदी ने छेड़ा था ओबीसी आरक्षण का तार
बता दें कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पाटलीपुत्र, काराकाट और बक्सर में जनसभा को संबोधित किया। काराकाट में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के द्वारा 77 मुस्लिम जातियों वाली ओबीसी सूची को रद्द करने का जिक्र किया। इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर ओबीसी आरक्षण की सूची में मुस्लिमों को शामिल करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने खुला खत शेयर किया और अब उन्होंने गुजरात के मुस्लिमों को मिलने वाले ओबीसी आरक्षण पर सवाल खड़ा कर दिया।
प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला ख़त है। जरा समय निकाल जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिएगा। #TejashwiYadav pic.twitter.com/1BxNSVzmRv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2024
यह भी पढ़ें- काराकाट पहुंचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन को सुनाई खरी-खोटी; पवन सिंह पर नहीं तोड़ी चुप्पी