---विज्ञापन---

देश

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नंबर 416, चुनाव आयोग ने नाम न होने के दावे को किया खारिज

चुनाव आयोग ने तेजस्वी के मतदाता सूची में नाम न होने के दावा को खारिज कर दिया है। आयोग ने नई सूची और पुरानी सूची में शामिल तेजस्वी यादव का नाम सार्वजनिक किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 2, 2025 14:32

Bihar election 2025: बिहार में 2 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग के बीच सीधी जुबानी जंग देखने को मिली। चुनाव आयोग ने तजस्वी यादव की मतदान केन्द्र संख्या, क्रम संख्या तक बता दी। दरअसल हुआ ये था कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त की दोपहर में प्रेसवार्ता बुलाई। इसमें उन्होंने दावा किया कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। इसपर तेजस्वी ने कहा कि बिना वोटर बने वह राज्य से चुनाव कैसे लडेंगे। इससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने जांच करके तेजस्वी यादव की पूरी मतदाता जानकारी दे दी।

आयोग ने बताया- तेजस्वी पहले और नई सूची में कहां

चुनाव आयोग ने बताया कि पता चला कि विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम नहीं है। आयोग ने पटना जिला प्रशासन से तुरंत जांच कराई तो पता चला कि नेता प्रतिपक्ष का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल है। आयोग ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि तेजस्वी के मतदान केंद्र की संख्या 204 है। मतदान केंद्र बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन है। मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 है। इससे पहले तेजस्वी का नाम मतदान केन्द्र संख्या 171 बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन में क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Aug 02, 2025 01:54 PM

संबंधित खबरें