Tanmay Bhat Net Worth : कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति कितनी है। इसे लेकर एक वेल्थ मैनेजमेंट स्टार्टअप की हालिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ कि तन्मय भट्ट के पास 665 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे भारत में सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं।
इस रिपोर्ट में अन्य कंटेंट क्रिएटर्स की संपत्ति के बारे में बताया गया है। कॉमेडियन भुवन बाम की संपत्ति 122 करोड़ रुपये और कैरी मिनाटी की संपत्ति 50 करोड़ रुपये है। पैसों के मामले में इन कंटेंट क्रिएटर्स से तन्मय भट्ट काफी आगे हैं। हालांकि, कॉमेडी ग्रुप एआईबी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सीईओ तन्मय भट्ट ने संपत्ति की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price: आज फिर गिरा सोने-चांदी का भाव, खरीदने से पहले जरूर चेक करें लेटेस्ट रेट
तमन्य भट्ट बोले- मेरे लिए ये संख्या काफी कम है
तन्मय भट्ट ने एक्स पर रिपोस्ट करते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि संपत्ति की यह संख्या काफी कम है। कम से कम मेरे लिए। इसे लेकर स्टैंड-अप कॉमिक ने एक्स पर पोस्ट कर सुझाव दिया था कि सोशल मीडिया पर मीम्स पोस्ट करके कोई भी 665 करोड़ रुपये नहीं कमा सकता है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।
यह भी पढ़ें : पहली बार भर रहे हैं ITR तो ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं तो आ सकता है नोटिस
🤣🤣🤣 I can assure you this number is wildly off – at least for me
— Tanmay Bhat (@thetanmay) April 23, 2024
टीवी शो में बतौर लेखक से की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि तन्मय भट्ट ने टीवी शो के राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2013 में गुरसिमरन खंबा, रोहन जोशी और आशीष शाक्य के साथ यूट्यूब चैनल एआईबी की सह-स्थापना की। यूट्यूब चैनल अपने कॉमेडी स्केच, पैरोडी और स्पूफ के लिए काफी फेमस हो गया।