---विज्ञापन---

देश

Tamil Nadu Stampede: एक्टर विजय के खिलाफ फूटा छात्र संघ का गुस्सा, करुर में लगाए ‘खून से सने हाथ’ के पोस्टर

तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस घटना को लेकर छात्रों में भी आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. तमिलनाडु छात्र संघ द्वारा एक्टर विजय की निंदा करते हुए करूर में उनके पोस्टर लगाए गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पोस्टर में विजय के हाथ खून से सने हुए दिखाई दे रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 29, 2025 13:39

Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस घटना को लेकर छात्रों में भी आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. तमिलनाडु छात्र संघ द्वारा एक्टर विजय की निंदा करते हुए करूर में उनके पोस्टर लगाए गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पोस्टर में विजय के हाथ खून से सने हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक्टर विजय के घर को उड़ाने की धमकी

करूर में मची भगदड़ के बाद एक्टर विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन चेन्नई पुलिस और CRPF को बम-डॉग स्कवायड के साथ सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. भगदड़ वाले घटनाक्रम के बाद विजय रैली छोड़कर चेन्नई चले गए थे और वहां उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: ‘पर्याप्त सुरक्षा दी गई होती तो नहीं होती भगदड़’, EPS ने करूर त्रासदी के लिए DMK को ठहराया जिम्मेदार

मद्रास हाईकोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई

वहीं, तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ मामले की आज मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई है. एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने साजिश का आरोप लगाया है और घटना की CBI जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है. सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के बाद हो सकती है.

---विज्ञापन---

सिर्फ 10,000 लोगों के लिए दी गई थी परमिशन

तमिलनाडु के DGP जी. वेंकटरमण ने बताया कि करूर रैली के लिए TVK को सिर्फ 10,000 लोगों की परमिशन दी गई थी, लेकिन उनकी रैली में 20 से 25 हजार लोग शामिल हुए. 1.2 लाख वर्ग फुट एरिया में फैली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन बच्ची के गुम होने या एक्टर विजय को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ने के कारण डाल टूटी और फिर भगदड़ मच गई.

उन्होंने कहा, इसके अलावा एक्टर विजय का लेट आना भी भगदड़ मचने का कारण है. सुबह 11 बजे से अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए तपती धूप बिना खाए-पिए खड़े लोग गर्मी-उमस से परेशान हो गए थे. इस वजह से वे बेहोश होने लगे और सांस लेने में दिक्कत हुई. भगदड़ में कई बच्चे और महिलाएं भीड़ के पैरों तले कुचले गए. न पुलिस न वॉलंटियर्स भीड़ को संभाल पाए.

करूर भगदड़ में 2 मासूम बच्चियों ने गंवाई जान

तिरुचिरापल्ली जिला निवासी थामरैक्कन्नन ने जान गंवाई है, जिसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी 9 महीने की गर्भवती है. करूर के विश्वनाथपुरी इलाका निवासी हेमलता और उनकी 2 बेटियों की भी मौत हो गई.

First published on: Sep 29, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.