---विज्ञापन---

देश

करूर भगदड़ में मृतकों की संख्या हुई 40, 65 साल की महिला ने ICU में तोड़ा दम

टीवीके (तमिलगा वेट्ट्री कजगम) प्रमुख और अभिनेता विजय ने तमिलनाडु के नामक्कल में 27 सितंबर को एक रैली का आयोजन किया था. इस दौरान अचानक रैली में भगदड़ मच गई. लोगों की सांस फूलने लगी और कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 29, 2025 19:10

Tamilnadu Stampede: टीवीके (तमिलगा वेट्ट्री कजगम) प्रमुख और अभिनेता विजय ने तमिलनाडु के नामक्कल में 27 सितंबर को एक रैली का आयोजन किया था. इस दौरान अचानक रैली में भगदड़ मच गई. लोगों की सांस फूलने लगी और कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है.

पीटीआई के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी हैं. इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वहां पर हालात बिगड़ने लगे. अभिनेता से नेता बने विजय लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के बेहोश हो जाने के चलते विजय को अपना भाषण भी रोकना पड़ा. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया था.

15:24 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: निर्मला सीतारमण ने किया करूर का दौरा

Tamil Nadu Stampede: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आज तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ स्थल पर पहुंचीं, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा भी किया.

12:50 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: एक्टर विजय के खिलाफ करूर में लगे पोस्टर

Tamil Nadu Stampede: तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की निंदा करते हुए तमिलनाडु छात्र संघ द्वारा करूर में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उनके हाथ खून से सने हुए दिखाई दे रहे हैं.

27 सितंबर को टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई है.

11:41 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: TVK प्रमुख विजय अपने ECR आवास के लिए होंगे रवाना

Tamil Nadu Stampede: TVK प्रमुख विजय दो घंटे में अपने ECR आवास के लिए रवाना होंगे.

11:22 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: करूर भगदड़ की ताजा तस्वीरें, अब तक 40 की मौत

Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक 65 साल की महिला ने ICU में दम तोड़ दिया.

10:47 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: करूर घटना की जांच केंद्रीय एंजेसी करे- वीके शशिकला

Tamil Nadu Stampede: करूर भगदड़ पर, एआईएडीएमके से निष्कासित नेता वीके शशिकला ने कहा, 'मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. असल में कुछ ही लोग प्रचार के लिए आए थे, जबकि बाकी लोग काम से घर लौट रहे थे. बैठक खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद बिजली चली गई, और जब बिजली आई, तो लोग पहले ही दौड़कर ऊपर चढ़ने लगे थे... चूँकि यह घटना करूर में हुई है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. अगर किसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की गहन जांच की जाए, तभी सच्चाई सामने आएगी'.

08:47 (IST) 29 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: आज मद्रास हाईकोर्ट में होगी करूर हादसे की सुनवाई

Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ मामले की आज मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई है. एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने साजिश का आरोप लगाया है और घटना की CBI जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है. सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के बाद हो सकती है.

17:45 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: उच्च न्यायालय की रिटायर्ड न्यायाधीश जांच के लिए भगदड़ स्थल पर पहुंचीं

तमिलनाडु करूर भगदड़ की विस्तृत जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन भगदड़ स्थल पर पहुंचीं. शनिवार को करूर में टीवीके नेता विजय की एक चुनावी रैली में भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों सहित 40 लोगों की मौत हो गई.

16:22 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: TVK के अधिवक्ता एस. अरिवाझगन ने की CBI या SIT जांच की मांग

तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) अधिवक्ता विंग के अध्यक्ष एस. अरिवाझगन ने कहा, 'अभिनेता सी. जोसेफ विजय के नेतृत्व वाले तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने कल करूर में हुई दुखद भगदड़ की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. करूर में हुई भगदड़ में लगभग 40 लोगों की जान चली गई थी." TVK की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एस. अरिवाझगन ने न्यायमूर्ति एम. ढांडापानी के समक्ष एक उल्लेख प्रस्तुत किया, जिसमें अदालत से घटना का स्वतः संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया. याचिका में जोर देकर कहा गया कि केवल एक स्वतंत्र एजेंसी ही उन खामियों का पता लगा सकती है. जिनके कारण पार्टी की जनसभा के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई. न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के समक्ष एक विस्तृत याचिका दायर करने का निर्देश दिया. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होने की उम्मीद है.

15:13 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस एन सेंथिलकुमार आज शाम को करेंगे सुनवाई

मद्रास हाईकोर्ट ने करूर के रहने वाले एक व्यक्ति की याचिका पर तत्काल सुनवाई का फैसला किया है। यह व्यक्ति कल TVK की रैली में शामिल हुआ था। जिसमें डीजीपी को पार्टी को किसी भी दूसरी पब्लिक मीटिंग की अनुमति देने से रोकने की अपील की है।

14:49 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: ये हादसा पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ- PMK प्रमुख

Tamil Nadu Stampede: करूर में हुई भगदड़ पर, पाटलि मक्कल कच्ची (पीएमके) प्रमुख अंबुमणि रामदास ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. अब तक 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मैं अस्पताल में घायलों से मिलने आया हूं. हम इस घटना से बहुत दुखी हैं. इसे टाला जाना चाहिए था, और टाला जा सकता था और अभी मैं किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहता, लेकिन सभी को दोष लेना होगा, पुलिस से लेकर राजनीतिक दल तक और आम जनता भी, जो बच्चों और महिलाओं के साथ उस सभा में शामिल हुई थी. मेरा मानना ​​है कि यह पुलिस की विफलता है. उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए था और भीड़ का अंदाजा लगाना चाहिए था. उन्होंने एक बहुत ही संकरी गली में अनुमति दे दी... मुझे लगता है कि तमिलनाडु में फिल्म संस्कृति एक ऐसी चीज है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है...'

14:39 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाए तमिलनाडु सरकार- VCK अध्यक्ष

Tamil Nadu Stampede: करूर भगदड़ पर विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के अध्यक्ष थोल थिरुमावलवन ने कहा, 'यह एक असहनीय त्रासदी है. इस भगदड़ में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं... तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आधी रात को तुरंत यहां पहुंचे और सभी पीड़ितों से मिले, उन्हें सांत्वना दी और सभी प्रभावित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश जारी किया. मैं अपने मुख्यमंत्री की त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी सराहना करता हूं... मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि वह सभी राजनीतिक दलों के लिए एक निश्चित सीमा के भीतर चुनाव प्रचार करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करें... मैं तमिलनाडु सरकार से पीड़ितों के लिए मुआवजा बढ़ाने का अनुरोध करता हूं.'

14:34 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने की बैठक की अधयक्षता

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभागार में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक तमिलगा वेत्री कझगम की रैली के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों को दी जा रही चिकित्सा सहायता और उपचार का आकलन करने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी.

13:04 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE:केंद्र सरकार सहायता करने के लिए है तैयार- मंत्री मुरुगन

Tamil Nadu Stampede News: करूर भगदड़ पर केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा, 'हम करूर में हुई दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति के बारे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है'.

12:25 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede LIVE: पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है- BJP महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष

Tamil Nadu Stampede News: करूर भगदड़ पर, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने कहा, 'फिलहाल हम दोषारोपण का खेल नहीं खेलना चाहते. जो भी इसका आयोजन कर रहा है, उसे पर्याप्त सुरक्षा देने और एक व्यवस्थित जनसभा आयोजित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. प्रथम दृष्टया यह राज्य सरकार की धार्मिक जिम्मेदारी है. यह पहली घटना नहीं है, कई मौकों पर, भाजपा को भी इसका सामना करना पड़ा है कि उन्होंने उचित स्थल और उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई. यहां तक कि विरोध प्रदर्शन के लिए भी, DMK सरकार द्वारा लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया जा रहा है... हम अपने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान के साथ खड़े हैं'.

12:18 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: PM मोदी ने राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता राशि का किया ऐलान

Tamil Nadu Stampede: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

12:12 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: INDIA गठबंधन की पार्टियां निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका- कांग्रेस सांसद

करूर भगदड़ पर, करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमणि ने कहा, 'यह त्रासदी का समय है. हम पूरी तरह से टूट चुके हैं क्योंकि यह एक बहुत छोटा शहर है और समाज आपस में बहुत जुड़ा हुआ है. हम एक परिवार की तरह रहते हैं... इस जगह पर इतनी बड़ी त्रासदी पहले कभी नहीं हुई. हमें इससे उबरने में सालों लगेंगे. मैं इस घटना के बाद से यहां हूं और मैंने उन सभी परिवारों से मुलाकात की है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. हम उन लोगों से मिले हैं जिनका इलाज चल रहा है. लगभग सभी बहुत गरीब, मजदूर, किसान या खेतिहर मजदूर हैं... हर व्यक्ति ने किसी न किसी को खोया है जिस पर वे अपनी आजीविका के लिए निर्भर हैं... मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं... हम इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते और इसीलिए INDIA गठबंधन की पार्टियां एक ज़िम्मेदार भूमिका निभा रही हैं.'

11:36 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: करूर में जो हुआ उसे सोचकर मेरा दिल भारी है- एक्टर विजय

टीवीके के मुख्य अभिनेता विजय ने ट्वीट किया, 'कल करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर, मेरा दिल और दिमाग गहरे भारीपन से भर गया है. अपनों को खोने के अपार दुःख के बीच, मेरे पास उस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं जो मेरा दिल सह रहा है. मेरी आंखें और दिमाग दुःख से घिरे हुए हैं. आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में बार-बार घूम रहे हैं.

11:25 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: TVK इस संकट से निपटने में असमर्थ है- AIADMK प्रवक्ता

करूर में हुई भगदड़ पर, AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मोड़ पर TVK से जिस तरह की कार्रवाई और प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है, उससे साफ जाहिर होता है कि वे इस संकट से निपटने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें सार्वजनिक जीवन और राजनीति का कोई पूर्व अनुभव नहीं है. इस मामले में DMK जिस तरह की जल्दबाजी और तत्परता दिखा रही है, उससे कई लोगों को हैरानी हो रही है. हमारे सूत्रों का कहना है कि TVK ने रैली के लिए एक बड़ी जगह की माँग की थी, लेकिन उन्हें जगह की कमी वाली जगह मिली, जहां से निकलने का रास्ता साफ नहीं था... ऐसा लगता है कि पूरी मशीनरी तैयारी के हर चरण में विफल रही है...'

11:23 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: यह त्रासदी परेशान करने वाली है- अध्यक्ष थिरुमावलवन

भगदड़ पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने करूर जाते समय, विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के अध्यक्ष थोल थिरुमावलवन ने कहा, 'इस समय महिलाओं और बच्चों सहित 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अन्य गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह त्रासदी बेहद परेशान करने वाली है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सरकार से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आग्रह करता हूं'.

10:22 (IST) 28 Sep 2025
Tamil Nadu Stampede Live: ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- सेंथिल कुमार

Tamil Nadu Stampede Live: करूर भगदड़ पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने कहा, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 39 लोगों की मौत की खबर है. 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 लड़के और 5 बच्चियों की मौत हो गई है. 39 मृतकों में से 30 का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. बाकी पोस्टमार्टम अभी जारी हैं. 26 घायलों का ओपीडी में इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. 67 घायलों को आईपीडी में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. 2 मरीजों की हालत गंभीर है. बाकी सभी की हालत स्थिर है. एक मरीज को आगे के इलाज के लिए मदुरै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जा रहा है...'

09:28 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: हमें जांच का इंतजार करना चाहिए- नेता तमिलिसाई

करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने पर, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, 'हमें जांच का इंतजार करना चाहिए. सबसे पहले, हम लोगों के साथ हैं और हम सनसनीखेज होने के बजाय समझदारी से काम लेंगे. घायलों को ठीक होने दें, फिर हम देखेंगे'.

09:18 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: भगदड़ बिजली के करंट के कारण हुई- पलानीस्वामी

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा, 'कल 39 लोगों की जान चली गई. हमें बताया गया कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से हुई. ऐसा अभियान पहले 4 जिलों में चलाया गया था और पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया गया. यहां तक कि हमारी एआईएडीएमके बैठक में भी उचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है. डीएमके की बैठकों में सुरक्षा के लिए हज़ारों पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं. पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने में विपक्षी दलों की बजाय सत्तारूढ़ दल के पक्ष में पक्षपात नहीं करना चाहिए'.

08:41 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: अस्पताल के बाहर रोते बिलखते परिजन

तमिलनाडु के करूर में सरकारी अस्पताल के बाहर कई परिवार रोत-बिलखते दिखाई दे रहे हैं. कल हुई भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 17 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं. 80 से ज़्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई का करूर और पास के त्रिची के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

08:18 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: AIADMK महासचिव पलानीस्वामी पहुंचे अस्पताल

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं.

08:16 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पहुंचे करूर

उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जा रहे हैं.

07:55 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं- DME

करूर में हुई दुर्घटना पर चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) और अनुसंधान निदेशक, सुगंती राजकुमारी ने कहा, 'हमें प्राप्त हुए शवों की कुल संख्या 39 है. भर्ती मरीजों की संख्या 52 थी. केवल 2 मरीज गंभीर हैं और वेंटिलेटर पर हैं... दोपहर से पहले, हम सभी पोस्टमॉर्टम पूरा कर लेंगे और शवों को परिवार के सदस्यों को सौंप देंगे. सरकार द्वारा आवास, भोजन और अन्य चीजों की व्यवस्था कर दी गई है...'

07:52 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: मैं करूर जाकर पीड़ितों का समर्थन कर रही हूं- तमिलिसाई

करूर भगदड़ पर, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, 'मैं करूर जाकर पीड़ितों का समर्थन कर रही हूं. जो भी मदद की जरूरत होगी, हम करेंगे. मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि इसे सनसनीखेज बनाने के बजाय, हम सब समझदारी से काम लें. चाहे उन्हें रक्त की जरूरत हो या किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता की, या परिवार को सहायता की जरूरत हो, हमने अपने जिला अध्यक्ष और आस-पास के जिलों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया है कि वे उनकी हर संभव मदद करें. मैं सुबह-सुबह करूर पहुंच गई हूं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन करके स्थिति की जानकारी ली है और केंद्र सरकार जो भी मदद दे सकती है, वह देने की पेशकश की है. प्रधानमंत्री ने बहुत ही पीड़ादायक ढंग से देश के नाम अपना संदेश दिया है...'

07:29 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede LIVE Updates: विजय के देरी से पहुंचने के कारण बढ़ी भीड़ृ- पुलिस

करूर भगदड़ तमिलनाडु पुलिस का भी बयान सामने आया है. तमिलनाडु पुलिस प्रमुख का कहना है कि विजय के देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई.

वहीं, तमिलनाडु के डीजीपी का कहना है कि लोगों के पास पर्याप्त भोजन और पानी नहीं था.

07:08 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: मामला दर्ज कर लिया गया है- ADGP

करूर भगदड़ पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून एवं व्यवस्था, एस. डेविडसन देवसिरवथम ने कहा, '...हमें प्रारंभिक जांच करानी होगी. 39 लोगों की जान जा चुकी है. मामला दर्ज कर लिया गया है..'

06:58 (IST) 28 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: पीड़ित परिवारों को सौंपे जा रहे शव

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, कल टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है.

23:59 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: मेरे भाई के बड़े बेटे की मौत हो चुकी है- पीड़ित

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना में एक पीड़ित ने कहा, 'मेरे भाई के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे की मौत हो गई. हमें नहीं पता कि उनका छोटा बेटा कहां है. मेरे भाई की पत्नी अभी आईसीयू में भर्ती है. मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. मेरे बेटे की आँख में चोट लगी है'.

23:54 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देगी तमिलनाडु सरकार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार शाम तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की जनसभा में मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत के बाद पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की.

23:37 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: मैं असहनीय पीड़ा से करार रहा हूं- अभिनेता विजय

करूर भगदड़ पर, टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से कराह रहा हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.

23:20 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: 30 से ज्यादा लोगों की मौत चौंकाने वाली- वित्त मंत्री

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शोक जताया है. उन्होंने कहा,

आज करूर में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर बेहद चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

यह जान एक राजनीतिक सभा में भगदड़ के कारण गई, और खबरों के अनुसार 50 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और फिलहाल चिकित्सा सुविधाओं में हैं.

मैं उन सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ हों.

23:13 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: उप राष्ट्रपति ने करूर दुर्घटना पर जताया शोक

करूर में हुई दुर्घटना को लेकर भारत उप राष्ट्रपति ने ट्वीट कर घटना को लेकर शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में जनसभा में हुई दुखद घटना ने अवर्णनीय पीड़ा पहुंचाई है. मैं इस असहनीय दुःख की घड़ी में उन शोक संतप्त माता-पिताओं, उनके रिश्तेदारों और तमिलनाडु की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों और अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हों'.

23:03 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: करूर में हुई दुर्घटना से मन व्यथित- प्रियंका गांधी

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ से मन व्यथित है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.

मैं क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे घायलों की शीघ्र सहायता करें और राहत कार्यों में उनके परिवारों और अधिकारियों का सहयोग करें.

22:48 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: मैं आज रात पीड़ितों से मिलने करूर जाऊंगा- CM स्टालिन

करूर भगदड़ पर, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, 'मैं आज रात पीड़ितों के परिवारों से मिलने, अपनी संवेदना व्यक्त करने और अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से करूर जाऊंगा'.

Tamil Nadu CMO - On the Karur stampede, Chief Minister MK Stalin says, "...I will personally visit Karur tonight to meet the families of the victims, to offer my condolences and also visit those receiving treatment in hospitals.""On receiving the heartbreaking news that 36… pic.twitter.com/55M3wD0lBY— ANI (@ANI) September 27, 2025
22:45 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: केंद्र सरकार करेगी हर संभव मदद- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बात कर राज्य में मची भगदड़ के बाद की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.

22:43 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: राज्य सरकार ने की राहत राशि की घोषणा

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना में राज्य सरकार ने राहत की घोषणा कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों के परिवारों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये राहतराशि के तौर पर दिए जाएंगे.

22:36 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: गृह मंत्रालय ने मांगी तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना को लेकर गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

22:33 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: सभी कांग्रेस कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद- खरगे

करूर में मची भगदड़ पर मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.

हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.

22:30 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: करूर में हुई दुर्घटना बेहद दुखद- सीएम योगी

तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. इस दुखद घटना ने कई अनमोल जिंदगियां छीन लीं.

मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रभु श्री राम उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

ॐ शांति!

22:20 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: करूर में हुई दुर्घटना दुखद- राष्ट्र्रपति मुर्मु

करूर में हुई दुर्घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जान-माल की हानि के बारे में जानकर दुःख हुआ. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

22:15 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: अभिनेता विजय त्रिची एयरपोर्ट से हुए रवाना

टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय त्रिची हवाई अड्डे से रवाना हुए. करूर में उनके सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी.

22:12 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: निर्दोष लोगों की मौत से दुखी हूं- तमिलनाडु राज्यपाल

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने करूर में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंन कहा, 'करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान बच्चों सहित निर्दोष लोगों की दुखद मौत से मुझे गहरा दुःख और पीड़ा हुई है. इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना'.

22:08 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: करूर में हुई दुर्घटना पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ को लेकर दुख जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत दुःख हुआ है. निर्दोष लोगों की जान जाना सचमुच हृदय विदारक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.

Defence Minister Rajnath Singh (@rajnathsingh) posts: "Deeply anguished by the tragic accident at a rally in Karur, Tamil Nadu. The loss of innocent lives is truly heartbreaking. My heartfelt condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of those who are… pic.twitter.com/JOXbS8vDSG— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
22:00 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: 46 लोग निजी अस्पताल में हैं भर्ती- DMK नेता

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा, 'अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को भर्ती कराया गया है. भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जाँच की और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज मुहैया कराने की सलाह दी... कल मुख्यमंत्री ख़ुद यहां आएंगे। फिलहाल, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं'.

21:52 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: कल करूर जा सकते हैं सीएम स्टालिन

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में अचानक भगदड़़ मच गई. इस दौरान हादसे में करीब 29 लोगों के मरने की खबर है. वहीं, एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के कल करूर जाने की उम्मीद है, जहां विजय की रैली में भाग लेने वाले कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

https://x.com/PTI_News/status/1971962426607521988

21:49 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने घटना पर जताया दुख

तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, 'करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री केजगम पार्टी की प्रचार सभा के दौरान भीड़ की अराजकता के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई...'

https://x.com/ANI/status/1971965424729497801

21:38 (IST) 27 Sep 2025
Tamilnadu Stampede Live Updates: तमिलनाडु में हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर ट्वीट में लिखा, तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

First published on: Sep 27, 2025 09:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.