तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना में एक पीड़ित ने कहा, 'मेरे भाई के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे की मौत हो गई. हमें नहीं पता कि उनका छोटा बेटा कहां है. मेरे भाई की पत्नी अभी आईसीयू में भर्ती है. मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. मेरे बेटे की आँख में चोट लगी है'.
Tamil Nadu | Karur stampede | A victim says, "My Brother has two sons. His elder son died. We don't know where his younger son is. My brother's wife is admitted to the ICU now. I don't know what to do. My son's eye is injured..." pic.twitter.com/cUB4jPcn3t
— ANI (@ANI) September 27, 2025