Tamil Nadu Stampede Update: तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. एक्टर विजय की पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के जिला सचिव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस और सरकार जानना चाहती है कि जब 10000 लोगों की रैली की परमिशन ली गई थी और परमिशन दोपहर 3 बजे से रात 10 तक के लिए मिली थी तो इतनी भीड़ क्यों जुटने दी गई और सुबह 11 बजे ही लोगों को रैली स्थल पर जुटने क्यों दिया गया?
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | On the Karur stampede, Additional Director General of Police (ADGP), Law and Order, S. Davidson Devasirvatham says, "…We will have to get the preliminary investigation done. Thirty-nine people have lost their lives. A case has been registered…" pic.twitter.com/6YKeWwCmUR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 28, 2025
क्या विजय के खिलाफ होगी जांच?
ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने देवसिरवथम से पूछा गया कि क्या एक्टर विजय के खिलाफ एक्शन होगा? उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जांच हो जाए, उसमें जो पता चलेगा, उसके आधार पर फैसला लेंगे. जांच करेंगे की समस्या कहां पैदा हुई थी? करूर में जिस इलाके में भगदड़ मची, वहां लंबी सीधी सड़क है. करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात थे और 50000 लोगों की भीड़ थी. घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घायलों से भी पूछताछ चल रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके बारे में अपडेट जरूर दिया जाएगा, बस थोड़ा समय दे दीजिए.
Karur, Tamil Nadu | AIADMK General Secretary Edappadi Palaniswami says, "Yesterday, 39 people lost their lives. We were informed that the stampede occurred because of an electric current. Such a campaign was previously held in 4 districts, and the police should have provided… https://t.co/SNIugnIA1q pic.twitter.com/cNM9UogIkE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 28, 2025
मुख्यमंत्री ने गठित किया जांच आयोग
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा करके घायलों का हालचाल जाना और हाई लेवल मीटिंग बुलाकर मंत्रियों को हरसंभव मदद करने का आदेश दिया. साथ ही हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में जांच आयोग गठित करने की घोषणा की और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने कहा. उन्होंने कहा कि करूर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच अयोग के जरिए ही घटनाक्रम की सच्चाई समाने आएगी, वे कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे.
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | The bodies of victims of the Karur stampede incident handed over to their family members after the postmortem.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
As per CM MK Stalin, so far, 39 people have lost their lives in the stampede incident during a public event of TVK (Tamilaga Vettri… pic.twitter.com/u90lHjsbKb
सोशल मीडिया पर रैली पर उठे सवाल
बता दें कि सोशल मीडिया पर करूर में मची भगदड़ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि बेशक विजय थलापति एक्टर हैं, लेकिन अब वे नेता हैं और चुनाव प्रचार करने के लिए रैली बुलाई गई थी तो राजनीतिक रैली में बच्चों को क्यों लाया गया था? वहीं जब एक्टर विजय को पता था कि उन्हें सुनने के लिए भीड़ जुटी है तो वे समय से क्यों नहीं आए? उनकी पार्टी ने इतनी भीड़ जुटने क्यों दी? क्योंकि रैली में एक अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई और दम घुटने से 39 लोगों की जान चली गई. करीब 100 लोग घायल हैं तो सरकार-पुलिस और विजय बताएं कि जिम्मेदारी कौन लेगा?










