---विज्ञापन---

Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, 9 आरोपियों ने किया सरेंडर

Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष की हत्या मामले में 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। बता दें कि बीबीजीटी शंकर की 27 अप्रैल की रात को बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान शंकर चेन्नई से […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 28, 2023 15:33
Share :
Tamil Nadu BJP, Egmore, PPG Shankar, murder case, Vallarpuram village

Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष की हत्या मामले में 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। बता दें कि बीबीजीटी शंकर की 27 अप्रैल की रात को बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान शंकर चेन्नई से लौट रहे थे।

आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी कार पर देशी बम फेंका था। जब शंकर खुद को बचाने के लिए कार से बाहर निकले तो उनका पीछा किया गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

---विज्ञापन---

तमिलनाडु भाजपा चीफ ने जताया दुख

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और संकेत है। उन्होंने कहा कि अगर उचित जांच नहीं की गई और अपराधी तुरंत नहीं पकड़े गए तो पार्टी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात को उस वक्त हुई जब वलारपुरम ग्राम पंचायत अध्यक्ष बीबीजीटी शंकर एक शादी से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन को रोका और वाहन पर देशी बम फेंके। उन्होंने कहा कि जैसे ही शंकर ने भागने की कोशिश की, बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने कहा कि शंकर के नाम पर कई मामले लंबित हैं, आगे की जांच चल रही है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 28, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें