तमिलनाडु में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के बीच गठबंधन हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन अब अलायंस में दरार की खबर आ रही है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या बोल गए एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी?
एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एआईएडीएमके को वक्फ कानून के चलते मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है। इसे लेकर एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव उनका गठबंधन जीतता है तो भी प्रदेश में अलायंस की सरकार नहीं बनेगी। उनकी पार्टी गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी और भाजपा के साथ गठबंधन विधानसभा चुनाव तक ही है।
यह भी पढ़ें : दक्षिण का द्वार फतह करने के लिए BJP ने नैनार नागेंद्रन पर क्यों जताया भरोसा, कौन हैं तमिलनाडु के नए अध्यक्ष?
पलानीस्वामी के बयान से सियासत तेज
पलानीस्वामी की इस टिप्पणी से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उनका बयान अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ है। पलानीस्वामी के बयान से साफ है कि सिर्फ विधानसभा चुनाव तक ही भाजपा और एआईएडीएमके गठबंधन रहेगा, लेकिन बहुमत मिलने के बाद भी साथ में सरकार नहीं बनाएगी।
जानें अमित शाह ने गठबंधन पर क्या कहा था?
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 अप्रैल को कहा था कि भाजपा और AIADMK के नेताओं ने फैसला किया कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां NDA के तहत एक साथ लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में AIADMK-BJP के बीच हुआ अलायंस, अमित शाह ने बताया-किसने नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव?