---विज्ञापन---

देश

तमिलनाडु के अरियालूर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कई धमाकों से दहला इलाका

Tamil Nadu Cylinders Blast: कई बार गैस सिलेंडर भरी गाड़ियों के पलटने से बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही हादसा तमिलनाडु के अरियालूर में भी हुआ, जहां पर गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलट गया. इसके बाद लगातार कई धमाके हुए.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 11, 2025 13:33
Tamil Nadu Cylinders Blast
Photo Credit- AI

Tamil Nadu Cylinders Blast: तमिलनाडु के अरियालूर में एक बड़ा हादसा हुआ. एक ट्रक जिसमें गैस सिलेंडर भरे थे, वो अचानक पलट गया. इसके बाद लगातार कई सिलेंडरों में आग गई. एक के बाद एक धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अरियालुर के पास वरणावासी में एक ट्रक एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा था, जो पलट गया और उसमें धमाकों के बाद आग लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे ये हादसा हुआ.

ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान

ट्रक पलटने के बाद किसी तरह से ड्राइवर बाहर कूद गया. वह मामूली तौर पर जख्मी हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे अरियालुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, ट्रक पूरी तरह से जल गया. इसमें रखे सिलेंडरों के फटने की आवाज करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई दी. ब्लास्ट के बाद हर तरफ फैल गई, जिससे आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘किसी भी परिस्थिति में आरोपियों को..’, दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

हादसे के बाद ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अरियालुर जाने वाली सभी गाड़ियों को वी. कैकट्टी के रास्ते से जाने की सलाह दी गई है. सूचना मिलते ही अरियालुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी हादसे वाली जगह पर पहुंच गए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast: अधूरा प्लान छोड़ आतंकी उमर ने किया सुसाइड अटैक! दिल्ली ब्लास्ट में फरीदाबाद मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा

First published on: Nov 11, 2025 12:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.