RBI Deputy Governor: केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। उनका कार्यकाल तीन सालों के लिए या अगले आदेशों तक रहेगा। जानकीरमन ने महेश कुमार जैन का स्थान लिया है। जैन का कार्यकाल 22 जून को समाप्त हो रहा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।
केंद्रीय बैंक में कुल चार डिप्टी गवर्नर हैं। माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर के अलावा अब नए डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन होंगे।
Swaminathan Janakiraman appointed as Deputy Governor of the Reserve Bank of India for a period of three years from the date of joining. He is currently Managing Director, State Bank of India pic.twitter.com/LjMOsaHsU6
— ANI (@ANI) June 20, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान दो मंजिला मकान का छज्जा गिरा, युवक की मौत, 8 घायलजानें कौन हैं स्वामीनाथन
- स्वामीनाथन जानकीरमन वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक हैं। एसबीआई में उनका 30 साल से ज्यादा लंबा करियर रहा है।
- तीन दशक के लंबे कार्यकाल में स्वामीनाथन ने एसबीआई में रिटेल एंड कार्पोरेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, ट्रेड फाइनेंस समेत कई तरह के काम संभाल चुके हैं।
- जानकीरमन डिजिटल बैंकिंग वर्टिकल के प्रमुख के रूप में बैंक की डिजिटल परिवर्तन यात्रा का हिस्सा रहे हैं।
- उन्होंने यस बैंक, जियो पेमेंट्स बैंक, और एनपीसीआई के साथ-साथ बैंक ऑफ भूटान में भी काम किया है।
महेश कुमार जैन ने 2018 में सभाला था पद
महेश कुमार जैन ने जून 2018 में तीन साल के डिप्टी गवर्नर का पद संभाला था। तीन साल पूरे होने पर उनके कार्यकाल को 2021 में दो साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया था। 22 जून को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें