नई दिल्ली: दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) की राजनीति में एंट्री हो गई है। बीजेपी ने उन्हें दिल्ली लीगल सेल का सह-संयोजक नियुक्त किया है। बांसुरी सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री और लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की है।
बांसुरी स्वराज कानून में बैरिस्टर के रूप में भी योग्यता प्राप्त की और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ स्टडीज पूरा किया।
बंसुरी स्वराज ने जताया आभार
अपने पेशेवर करियर में बांसुरी स्वराज ने विभिन्न न्यायिक मंचों पर विवादास्पद मुकदमों में हाई-प्रोफाइल ग्राहकों का प्रतिनिधित्व किया है। बांसुरी स्वराज को अपनी निजी प्रैक्टिस जारी रखते हुए हरियाणा राज्य के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहगृ मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई नेताओं का आभार जताया है।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आदरणीय PM @narendramodi जी, @AmitShah जी @JPNadda जी @blsanthosh जी @Virend_Sachdeva जी, @BJP4Delhi और @BJP4India की अत्यंत आभरी हूँ। pic.twitter.com/W4yf6CNNcG
---विज्ञापन---— Bansuri Swaraj (Modi Ka Parivar) (@BansuriSwaraj) March 26, 2023
बांसुरी करीब 16 सालों से कानूनी पेशे में हैं। अंग्रेजी साहित्य में वॉरविक यूनिवर्सिटी सेबीए ऑनर्सके साथ ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की। इसके बाद मास्टर्स ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के सेंट कैथरीन कॉलेज से की। स्वराज उच्चतम न्यायालय में वकालत करती हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में स्वराज को कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया।