Sukhdev Singh Gogamedi case(विमल कौशिक): राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि पुलिस अब तक दो शूटर्स के साथ-साथ हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले को अपने शिकंजे में ले चुकी है। नए खुलासे में पता चला है कि शूटर्स रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को विदेश में बुलाने का वादा किया गया था, जिसके लिए दोनों को बतौर टोकन 50-50 हजार रुपए दिए गए थे।
नवम्बर में सेना से छुट्टी पर आया था नितिन फौजी
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के बाद दोनों शूटर्स गोवा जाने वाले थे, जहां पर उन्हें समय बिताना था। दरअसल, शूटर्स से कहा गया था कि करीब 20 दिन उन्हें यहां पर गुजारने हैं, इस दौरान उनके पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम किया जाता। बता दें कि रोहित, एक रेप केस में जेल जा चुका है उसको लगता था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ही उसे जेल करवाई थी। वहीं नितिन फौजी नवम्बर में सेना से छुट्टी पर आया था। उस पर किडनैपिंग का एक मामला दर्ज था, जिससे उसे लगा कि अब नौकरी नहीं चलने वाली। लिहाजा वो भी इस अपराध में शामिल हो गया। उधम सिंह, ट्रेनिंग के दौरान नितिन फौजी के साथ रहा था, लेकिन 4 साल से सम्पर्क में नहीं था, हालांकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद इन्होंने छुपने के लिए उधम सिंह का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Delhi: Accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case being taken away from the Crime Branch Office.
---विज्ञापन---(Visuals from the Crime Branch Office) pic.twitter.com/DUKssjg2dr
— ANI (@ANI) December 10, 2023
गोगामेड़ी को अच्छी तरह जानता था नवीन
वहीं नवीन सहरावत, जो सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर्स को रोकने की कोशिश कर रहा है। उसे अपने साथ लाने की वजह यह थी कि नवीन, सुखदेव गोगामेड़ी को अच्छी तरह जानता था और उसके जरिए ही दोनों शूटर्स बिना तलाशी दिए सुखदेव गोगामेड़ी के घर में घुसने में कामयाब हो गए थे। नवीन, सुखदेव के पास किसी सरकारी अधिकारी को फोन करवाने के लिए गया था। शूटर्स ने जैसे ही सुखदेव पर फायरिंग शुरू की तो नवीन घबरा गया और नितिन फौजी और रोहित को रोकने लगा इसलिए दोनों शूटर्स ने नवीन को भी गोली मार दी।
कैसे पकड़े गए तीनों हत्यारे ?
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की NDR यूनिट ने शनिवार को राजस्थान पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जयपुर 5 दिसंबर को राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या की वारदात को सुलझा लिया है। नितिन फौजी, रोहित राठौड़ दोनों शूटर हमलावर के साथ लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले उधम सिंह को गिरफ्तार किया है।
इन तीनों ने जयपुर से भिवाड़ी, बस से भिवाड़ी से डाहडूहेड़ा फिर ऑटो से डाहडूहेड़ा से रेवाड़ी का रूट फॉलो किया। इसके बाद वह ट्रेन से रेवाड़ी से हिसार पहुंचे, जिनकी हिसार में लगे सीसीटीवी फुटेज में 6 दिसंबर की लोकेशन सामने आई थी। इसके बाद हिसार से फिर नितिन, रोहित और उधम फिर मनाली निकल गए। 7 दिसंबर को ये तीनों मनाली थे, वहां से फिर ये लोग 8 दिसंबर मनाली से चंडीगढ़ के एक होटल में पहुंचे, जिसके बाद 9 दिसंबर को ये तीनों अरेस्ट हो गए। हिसार, मनाली, बिलासपुर,और फिर चंडीगढ़ में अपना फोन ऑन किया था। टेक्निकल सर्विलेंस, बस यही से क्राइम ब्रांच को लीड मिलती गई।