शादी में दुल्हन को दिया गया सोना और कैश महिला की संपत्ति है या नहीं? क्या तलाक के बाद ससुरालियों को महिला को शादी में मिला सोना और कैश लौटाना होगा? इस पर केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला आया है। एक केस का निपटारा करते हुए केरल हाईकोर्ट ने महिला के स्त्रीधन के अधिकार को बरकरार रखा है और महिला के पक्ष में फैसला सुनाया।
हाईकोर्ट बेंच ने अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि शादी के समय दुल्हन को दिया गया सोना और नकद उसका ‘स्त्रीधन’ है, जिसका शाब्दिक अर्थ है महिला का अपना धन। इस पर उसका पति या ससुराल वाले दावा नहीं कर सकते है। वह महिला की प्रॉपर्टी है और तलाक के बाद ससुराली उसे अपने पास नहीं रख सकते, महिला को वह लौटाना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज गेट खोलें, पति-बेटी…’; पढ़ें उन लोगों की आपबीती, जिन्हें पाकिस्तान ने नहीं अपनाया
महिला ने चैलेंज किया था फैमिली कोर्ट का फैसला
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि शादी के समय दुल्हन को उपहार में दिए गए सोने के गहने और कैश उसकी संपत्ति या ‘स्त्रीधन’ माना जाएगा। इस संपत्ति पर महिला का ही कानूनी अधिकार होगा। जस्टिस देवन रामचंद्रन और जस्टिस एमबी स्नेहलता की खंडपीठ ने एर्नाकुलम के कलमस्सेरी निवासी महिला क पक्ष में फैसला सुनाया। महिला ने फैमिली कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें तलाक के बाद शादी में उसे मिले गहनों की वापसी को लेकर उसके द्वारा किए गए दावे को अस्वीकार कर दिया गया था।
महिला ने अपनी याचिका में बताया था कि साल 2010 में शादी में मायके वालों ने 63 सोने के सिक्के और 2 सोने की चेन दी थी। रिश्तेदारों ने भी 6 सोने के सिक्के दिए थे। मंगलसूत्र, एक चूड़ी और 2 अंगूठियों को छोड़कर सभी गहने सुरक्षित रखने के बहाने उसके सास-ससुर ने उससे ले लिए। उसके पति ने मायके से 5 लाख रुपये मंगवाए, लेकिन नहीं दिए जाने पर रिश्ते में खटास आ गई। महिला ने अपने दावे की पुष्टि के लिए वह दस्तावेज पेश किए, जिनसे पता चलता है कि उपहार में दिया गया सोना उसके माता-पिता द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा किए गए पैसे से खरीदा गया था।
यह भी पढ़ें:नवजोत सिद्धू की नई पारी का खुलासा, यूट्यूब चैनल की लॉन्चिंग में ‘गुरु’ ने किए बड़े दावे
एक दलील स्वीकार और रिजेक्ट की गई 2 दलीलें
मामले की समीक्षा करने के बाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि पति द्वारा सोना याचिकाकर्ता को लौटाया जाए। क्योंकि महिला अपने रिश्तेदारों द्वारा दिए गए 6 सोने के सिक्कों के बारे में सबूत देने में असमर्थ थी, इसलिए उसके दावे को खारिज कर दिया गया। घरेलू सामानों से जुड़े सबूत न होेने के कारण भी उसकी दलील अस्वीकार कर दी गई, लेकिन पति से सोना वापस दिलाया गया।। बेंच ने कहा कि विवाह के समय दुल्हन को दिया गया सोना अक्सर पति या उसके परिवार द्वारा सुरक्षा की आड़ में या पारिवारिक रीति-रिवाजों के तहत अपने पास रख लिया जाता है, जो गलत है।
View this post on Instagram