New Delhi: आर्थिक मुसीबतों से घिरे कारोबारी गौतम अडानी को श्रीलंका से बड़ा ठेका मिला है। श्रीलंका ने उन्हें 44.2 करोड़ डॉलर के निवेश की मंजूरी दी है। इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गई।
श्रीलंका के दिवालिया होने के बाद अडानी ग्रुप के साथ यह पहला विदेशी निवेश है। अडानी श्रीलंका में एक विंड प्रोजेक्ट लगाएगा। जिससे 2025 तक बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
@Investin_SL issues the letter of approval to India's @AdaniGreen for the installation of two #windpower plants in Mannar & Pooneryn for an #investment of USD 442 Mn. The project will add 350 MW of #electricity to national grid within two years #Adani #India #renewableenergy pic.twitter.com/T44SiwkI9p
— Board of Investment of Sri Lanka (@Investin_SL) February 23, 2023
---विज्ञापन---
विंड फार्म से बनाई जाएगी बिजली
श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी देश के उत्तरी इलाके में दो विंड फार्म्स बनाएगा। इससे बिजली पैदा की जाएगी। बिजली उत्पादन 2025 में शुरू हो जाएगा।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के एनर्जी मिनिस्टर कंचन विजयशेखरन विंड फार्म प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए बुधवार को कोलंबो में अडानी ग्रुप के अधिकारियों के साथ मिले थे। इसके बाद श्रीलंका और अडानी ग्रुप के बीच करार किया गया।
अडानी ग्रुप का श्रीलंका में यह दूसरा प्रोजेक्ट
अडानी ग्रुप का यह पहला प्रोजेक्ट नहीं है। इससे पहले 2021 में श्रीलंका ने कोलंबों में स्ट्रैटजिक पोर्ट टर्मिनल बनाने का ठेका दिया था। जिसकी लागत 70 करोड़ डॉलर है।
अडानी समूह के लिए श्रीलंका में निवेश का ठेका मिलना एक सुखद संकेत है। पिछले महीने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आने के बाद उनके बाजार पूंजीकरण में 120 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: Adani Dream Project: अडानी को और फंड देने के लिए तैयार है ये बैंक, कहा- मार्केट के उतार-चढ़ाव से
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें