नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया (South Korea) के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। वे पहली बार भारत आए हैं। पार्क जिन की भारत यात्रा ऐसे समय में है, जब भारत और कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
पार्क जिन को हिंदी भाषा का भी ज्ञान है। उन्होंने अपना परिचय हिंदी में दिया। उन्होंने कहा, ‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भारत एक महत्वपूर्ण देश है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बारें में भी बात की।
मुझे बॉलीवुड फिल्में बेहद पसंद
पार्क जिन ने कहा कि कोरिया में नाटू-नाटू डांस बेहद लोकप्रिय है। मैं खुद भी ये RRR फिल्म देखी है। वास्तव में यह एक शानदार फिल्म है। मुझे बॉलीवुड फिल्में बेहद पसंद है। मैंने 3 इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
#WATCH | South Korea's Foreign Minister Park Jin introduces himself in Hindi as he talks about India- Republic of Korea celebrating 50th anniversary of diplomatic relations this year.
---विज्ञापन---"India is a very important country in our Indo-Pacific strategy," he says pic.twitter.com/DpFOEKpBRx
— ANI (@ANI) April 7, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात
भारत में दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्क जिन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से भी मुलाकात की। इस दौरान पार्क जिन ने हिंदी में कहा कि मुझे इंडिया आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। दोनों समकक्ष नेताओं के बीच साउथ कोरिया और भारत के बीच रणनीतिक साक्षेदारी और संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
#WATCH | "Mujhe India aa kar aur aapse mil kar bhut khushi ho rahi hai," says South Korea's Foreign Minister Park Jin in Hindi as he thanks EAM Dr S Jaishankar for the warm welcome pic.twitter.com/VkBskMnywH
— ANI (@ANI) April 7, 2023
जगदीप धनखड़ से भी मिले पार्क जिन
विदेशी मंत्री पार्क जिन ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। वे चेन्नई भी जाएंगे, जहां वह दक्षिण कोरियाई कंपनियों के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: केरल कोझिकोड ट्रेन अग्निकांड: आरोपी शाहरुख पर चलेगा हत्या का केस, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया