---विज्ञापन---

देश

श्रद्धा वाकर के पिता का निधन, अधूरी रह गई आखिरी इच्छा

Shraddha Walker Father Died : श्रद्धा वाकर के पिता का निधन हो गया है। श्रद्धा वाकर हत्याकांड को सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गये थे। हत्या का आरोप आफताब पूनावाला पर लगा था।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Updated: Feb 10, 2025 09:17

Shraddha Walker Father Died : श्रद्धा वाकर मर्डर केस तो आपको याद ही होगा। इस मामले में श्रद्धा वाकर के बॉयफ्रेंड ने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए थे, मामले की जांच आज भी चल रही है और इसका आरोप उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पर लगा था। अब श्रद्धा वाकर के पिता की मौत हो गई है। श्रद्धा वाकर के पिता मुंबई से सटे वसई में रहते थे।

घटना के तीन साल बाद भी श्रद्धा के पिता विकास वाकर अपनी बेटी की अस्थियों का अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करते-करते खुद दुनिया से अलविदा कह गए। विकास अपने परिवार के साथ वसई में रहते थे। रविवार की सुबह-सुबह उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

वसई पुलिस ने पोस्टमार्टम का आदेश देते हुए कहा है कि विकास की “मृत्यु स्पष्टतः हृदयाघात से हुई है।” विकास अपनी बेटी के शरीर के अवशेषों के लिए दो साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से बरामद उसकी अस्थियों के अवशेष परिवार को नहीं सौंपा था।

ऐसा मर्डर केस, पूरे देश को हिलाया

श्रद्धा वाकर की हत्या 18 मई 2022 को हुई थी। हत्या का आरोप उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर लगा था। आफताब ने पहले गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या की थी और फिर शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे। इसके बाद वह एक-एक टुकड़े कर जंगल में फेंकता रहा। छतरपुर के जंगलों से पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के अवशेष बरामद किया था।

यह भी पढ़ें : क्या ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को भी किया जाएगा डिपोर्ट? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

12 नवंबर को जब पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार किया तो पहली बार मामला प्रकाश में आया तो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश चौंक गया। पूरे देश में हंगामा मच गया। दोनों अलग-अलग धर्म से थे, इस एंगल से जमकर राजनीति और बयानबाजी शुरू हुई थी। श्रद्धा के पिता विकास ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।

First published on: Feb 09, 2025 04:53 PM

संबंधित खबरें