Dispute In NDA After Oath Taking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ 71 नेताओं ने भी शपथ ली थी। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री बने हैं। अब सोमवार को एनडीए में घमासान होने की खबर सामने आई है। दरअसल, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के एक सांसद ने कहा है कि पार्टी को कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए।
महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने इसे लेकर खुलकर नाराजगी जताई है। बारणे ने कहा कि जिनका1-1 सांसद है वो कैबिनेट मंत्री बने, हमें राज्य मंत्री क्यों? शिव सेना के स्ट्राइक रेट को देखते हुए हमें कैबिनेट मंत्री पद दिया जाना चाहिए था। बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शिवसेना के प्रतापराव जाधव को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। बता दें कि पार्टी ने महाराष्ट्र की 7 सीटों पर जीत हासिल की है।
Shiv Sena- Eknath Shinde faction upset with Minister of State Independent charge. They are demanding a cabinet berth
In Maharashtra, BJP is facing trouble from allies, NCP- Ajit Pawar Faction and Shiv Sena- Eknath Shinde faction pic.twitter.com/KwGCBqpP67— Sneha Mordani (@snehamordani) June 10, 2024
---विज्ञापन---
अजित पवार की एनसीपी भी है नाराज
शिवसेना की ओर से यह नाराजगी सामने आने से पहले एनसीपी के अजित पवार गुट ने भी कैबिनेट मंत्री का पद मांगा था। भाजपा ने उन्हें राज्य मंत्री पद देने की पेशकश की थी लेकिन अजित पवार ने इससे इनकार कर दिया था। अजित पवार की एनसीपी भी एनडीए की सहयोगी है। राज्य मंत्री पद के ऑफर को अजित पवार और प्रफुल पटेल ने डिमोशन बताते हुए स्वीकार करने से मना कर दिया था। कुल मिलाकर देखें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बन तो गई है लेकिन उसके साथियों में सब ठीक चलता नहीं दिख रहा।