विनोद जगदाले, मुंबई: ‘राष्ट्र में मोदी महाराष्ट्र में शिंदे’ विज्ञापन जारी होने के बाद मचे बवाल को डैमेज कंट्रोल करने के लिए शिवसेना शिंदे गुट द्वारा नया विज्ञापन दिया गया। इस विज्ञापन में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फोटो को शामिल किया गया। कल के विज्ञापन में बालासाहब का फोटो नदारत था जिसके के बाद संजय राऊत ने शिवसेना शिंदे गुट पर ज़ोरदार हमला किया था लेकिन आज के विज्ञापन में सिर्फ़ बालासाहब ठाकरे ही नहीं बल्कि सीएम शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे के तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।
विज्ञापन में लोगों की पहली पसंद शिवसेना भाजपा गठबंधन
महाराष्ट्र की जनता को कोटी कोटी नमन के साथ शुरू इस विज्ञापन में बताया गया 84% महाराष्ट्र जनता देश को दिशा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को पसंद करती है। लोगों की पहली पसंद शिवसेना भाजपा गठबंधन कहते हुए बताया गया की 49.3% जनता का शिंदे-फडणवीस को आशीर्वाद है और प्रमुख प्रतिद्वंदी यानी महाविकास अघाड़ी को 26.8% और अन्य को 23.9% जनता की पसंद है। 62% जनता ने माना की डबल इंजन सरकार की वजह से ही राज्य के विकास को तेज गति मिल रही है और 46.4% नागरिकों की पसंद भाजपा शिवसेना है। वहीं,34.6% है प्रमुख प्रतिद्वंदी।
भाजपा ने जिन शिंदे ख़ेमे के 5 मंत्रियों को हटाने की माँग की थी उन सभी 5 मंत्रियों समेत अन्य 4 मंत्रियों के फोटो को भी विज्ञापन में छापा गया है कल शिंदे गुट के मंत्री शंभुराज देसाई ने कहाँ था की कल वाला विज्ञापन शिवसेना ने नहीं दिया था बल्कि किसी समर्थक ने दिया था। बताया जाता है की देवेंद्र फडणवीस नये विज्ञापन के बाद भी नाराज़ चल रहे है? लगातार दूसरे दिन कान में तकलीफ़ होने की वजह बताकर फडणवीस ने सीएम शिंदे के साथ पहले से तय आज का अकोला दौरा और गुरुवार का धाराशिव दौरा रद्द कर दिया है।
सांसद संजय राऊत ने लिए मजे
शिवसेना युबीटी के सांसद संजय राऊत का कहना है की फडणवीस के दबाव के चलते ही इस नये विज्ञापन को जारी किया गया है फडणवीस की बीमारी पर चुटकी लेते हुए राऊत ने कहाँ महाराष्ट्र की हवा कान में जाने के कारण फडणवीस के कान में दर्द होने लगा है हवा कान में रही तो सरकार को हार्ट अटैक आ सकता है।