---विज्ञापन---

देश

‘अपने नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता…’, राहुल गांधी के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर क्या बोले शशि थरूर?

Shashi Tharoor on rahul gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान का सपोर्ट किया था। अब इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। थरूर ने कहा कि उन्होंने ये बयान दिया है इसके पीछे उनके अपने कारण होंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Aug 2, 2025 20:30
Shashi Tharoor on rahul gandhi dead economy remark
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Image Credit-Social Media X)

Donald Trump Dead Economy Remark: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल गांधी ने सहमति जताई थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने सोचकर ही ऐसा कहा होगा। अब उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। थरूर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। थरूर ने कहा कि उन्होंने ये बयान क्यों दिया इसके पीछे उनके अपने कारण होंगे।

थरूर ने कहा कि मेरी चिंता अमेरिका के साथ हमारी रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को लेकर है। हम अमेरिका को 90 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं। हम ये नुकसान नहीं उठा सकते हैं कि ये संबंध कमजोर पड़े या खत्म हो जाए।

---विज्ञापन---

निर्यात के लिए दूसरे विकल्प तलाशने होंगे

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमें अपने लोगों के पीछे खड़े होना होगा ताकि वे भारत के लिए एक उचित एग्रीमेंट कर सके। इसके अलावा हमें निर्यात के लिए दूसरे विकल्प भी तलाशने होंगे। ताकि अमेरिका से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके। वहीं अगले उपराष्ट्रपति से जुड़े सवाल पर थरूर ने कहा कि हम इतना ही जानते हैं कि अगला उपराष्ट्रपति वहीं होगा जिसे सरकार बनाना चाहेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बार विपक्ष से भी सरकार परामर्श करेगी हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

ये भी पढ़ेंः फ्लाइट में थप्पड़ मारने वाले को इंडिगो का तगड़ा झटका, एयरलाइन ने डाला ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में

---विज्ञापन---

इकोनॉमी पर ट्रंप-राहुल ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि ट्रंप ने 31 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव के बयान पर निराशा जताते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और रूस की इकोनॉमी डेड है। दोनों देश अपनी अर्थव्यवस्था को एक गर्त में ले जा रहे हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ट्रंप के इस बयान के बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप सही बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर पूरा देश ये सच्चाई जानता है।

ये भी पढ़ेंः रूस से तेल ना खरीदने पर भारत को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? लगाया है 25% टैरिफ

First published on: Aug 02, 2025 07:57 PM

संबंधित खबरें