---विज्ञापन---

अभी तक ITR नहीं भरने वालों के पास ये ऑप्शन, रिकॉर्ड 7 करोड़ लोगों ने भरा आयकर रिटर्न 

लेट फाइन और टैक्स पर ब्याज के साथ 31 दिसंबर 2024 तक आप अपनी ITR फाइल कर सकते हैं। इसके बाद किसी को आयकर रिटर्न भरने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 31, 2024 22:26
Share :
ITR
ITR

More than 7 crore ITRs have been filed: आज आयकर रिटर्न (ITR) भरने का आखिरी दिन है। अभी तक देश के कुल 7 करोड़ लोगों ने अपनी आयकर रिटर्न भर चुके हैं। आयकर विभाग के अनुसार अकेले 31 जुलाई को 7 बजे तक रिकॉर्ड 50 लाख लोगों ने अपना आईटीआर भरी है।

---विज्ञापन---

जुर्माने के साथ आईटीआर भर सकते हैं

अगर किसी कारण से आप अभी तक अपनी आईटीआर नहीं भर सकें हैं तो घबराएं नहीं। आयकर विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अब ऐसे लोगों के पास जुर्माने के साथ इसे भरने का ऑप्शन है। अगर फिर भी कोई अपनी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करता तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

आयकर विभाग नोटिस भेजता है

जानकारी के अनुसार लेट फाइन और टैक्स पर ब्याज के साथ 31 दिसंबर 2024 तक आप अपनी ITR फाइल कर सकते हैं। इसके बाद किसी को आयकर रिटर्न भरने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। जिसके बाद आयकर विभाग नियमों के अनुसार उन लोगों पर कार्रवाई करेगा, जिन्होंने रिटर्न नहीं भरा है। जुर्मान लगाने से पहले विभाग ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर सूचना देता है।

कितना देना पड़ेगा जुर्माना?

यहां बता दें कि देरी से आईटीआर फाइल करने पर टैक्‍सपेयर्स को 5000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है। इसके अलावा टैक्स की रकम पर 50 से 200% तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें- 5 कारणों से बैंक अकाउंट में देरी से आ सकते हैं रिफंड के पैसे! 

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई के बाद क्या फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न?

ये भी पढ़ें-1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगा नुकसान

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 31, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें