---विज्ञापन---

‘पांच साल की सजा दिलवाऊंगा’, बंद हो सकती है Seema Haider की YouTube की कमाई

Seema Haider YouTube Income: पाकिस्तान से अपने पति गुलाम हैदर को छोड़ सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हैं। वह यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालती रहती हैं जिससे कमाई भी कर रही हैं। अब सीमा के पति गुलाम के वकील ने इस कमाई पर एक्शन लेने की बात कही है। जानिए यह पूरी खबर क्या है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 3, 2024 13:27
Share :
Seema Haider And Sachin Meena
Seema Haider And Sachin Meena

Seema Haider YouTube Income: पिछले काफी समय से सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़ चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में है। सीमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रील डालती रहती हैं जिसे काफी व्यूज भी मिलते हैं। 2023 में उन्होंने यूट्यूब से होने वाली अपनी पहली कमाई खाते में डाली। अब खबर आ रही है कि सीमा के पाकिस्तान में रह रहे पति ने उनकी यूट्यूब की कमाई रोकने का प्लान बनाया है। जानिए यह पूरी खबर क्या है।

कितनी आई थी पहली यूट्यूब इनकम?

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2023 में सीमा को यूट्यूब से पहली पेमेंट मिली थी। पहले व्यूज न आने के कारण उनकी कमाई नहीं हो रही थी लेकिन बाद में उनकी कमाई होने लगी। सीमा ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली कमाई भी बताई। सीमा के मुताबिक उनकी पहली कमाई टोटल 45 हजार रुपये की थी। अपनी पहली कमाई के बारे में बताते हुए वह और सचिन काफी खुश भी दिखे।

यह भी पढ़ें: मोमिन मालिक कौन? Seema Haider के पाकिस्तानी पति का जो लड़ रहे केस, 4 बच्चों से जुड़ा है कनेक्शन

---विज्ञापन---

कहां रह रहे हैं सीमा और सचिन?

जानकारी के लिए बता दें कि पहले दोनों किराए के घर में रहते थे। कमाई से दोनों ने अपना कमरा बनाया और गहने भी खरीद लिए। अब सचिन और सीमा नोएडा में रह रहे हैं और दोनों मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं।

पाकिस्तान से आई सीमा सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। उनपर कहीं मीम बने तो कहीं मूवी में उन्हें कास्ट करने की खबरें चलने लगीं। इस सोशल मीडिया से अब वह कमाने लगी हैं।

पाकिस्तानी पति का क्या इरादा?

सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने बड़ा फैसला लिया है। अब वह भारत में वकील के जरिए कानूनी लड़ाई लड़ने का प्लान बना रहे हैं। हरियाणा के पानीपत से एडवोकेट मोमिन मलिक ने गुलाम का केस लड़ने का फैसला ले लिया है। अब वह सीमा के पाकिस्तानी पति की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

इस बीच एडवोकेट मोमिन मलिक ने ‘आज तक’ को इंटरव्यू देते हुए बताया कि सीमा और गुलाम का तलाक नहीं हुआ और सीमा ने पहले पति से बिना तलाक लिए सचिन से शादी कर ली। आगे उन्होंने कहा कि सीमा हैदर की सोशल मीडिया से हो रही कमाई गैरकानूनी है। किसी विदेशी नागरिक को जिसके खिलाफ पहले ही कार्रवाई चल रही हो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और रील बनाने का अधिकार नहीं है।

‘सीमा को पांच साल की सजा दिलवाऊंगा’

इंटरव्यू में आगे गुलाम हैदर के वकील ने कहा कि वह सीमा को पांच साल की सजा दिलवाएंगे। सीमा गैरकानूनी तरीके से सचिन के साथ है और उसके पासपोर्ट में भी गुलाम हैदर का ही नाम लिखा हुआ है।

इस वजह से अब सीमा हैदर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान से आने के बाद उन्होंने ऐसी सुर्खियां बटोरीं कि सोशल मीडिया पर उनकी रील्स छाने लगीं। अब यूट्यूब से आ रही कमाई का बंद हो जाना काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Mar 03, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें