देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, ऐसे में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भी जल लेकर निकल चुके हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क है। कई जगहों पर रूट बंद कर दिए गए हैं, कुछ जगहों पर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसके साथ ही कांवड़ियों द्वारा प्रशासन की गाड़ी पर हमला करने का भी मामला सामने आया है।
बरेली में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
बरेली जिलाधिकारी की तरफ से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि सावन के प्रत्येक सोमवार को मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होने वाले हैं। इससे जगह-जगह जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पत्र में कहा गया है कि बरेली महानगर के यूपी बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित सभी शिक्षण संस्थानों एवं दिल्ली रोड एवं बदायूं रोड के 05 कि.मी. की परिधि में यूपी बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं, तकनीकी कॉलेजों, महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं में सावन माह के प्रत्येक सोमवार (श्रावण मास के समस्त सोमवार) को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि विद्यालय में शासकीय कार्यों हेतु समस्त स्टाफ को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी के लगभग सभी शहरों में डायवर्जन है। घर से निकलने से पहले अपने शहर के ट्रैफिक और डायवर्जन के बारे में जरूर जानकारी एकत्रित कर लें। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में भी डायवर्जन किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में रूट डायवर्ट होने के चलते करीब 20 प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम की आशंका है।
कांवड़ यात्रा में हंगामा
रुड़की में कांवड़ यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। रुड़की रोड फ्लाईओवर पर एक ई-रिक्शा चालक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की और उसके ई-रिक्शा को तोड़ दिया। हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में हंगामा हुआ। एक कार ने जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की ठोकर मार दी, जिससे शिवभक्त भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्रशासन की कार में भी तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।
मुजफ्फरनगर के लक्की होटल पर कावड़ियों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि हिंदू नाम रखकर मुस्लिम द्वारा होटल चलाने को लेकर हंगामा किया गया है। होटल पर खाना खाने के लिए दर्जनों शिवभक्त कावड़िए रुके थे। हालांकि उन्हें जब यह पता चला कि संचालक मुस्लिम है तो हंगामा हो गया। यशवीर महाराज ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गाजियाबाद में भी हंगामा
गाजजियाबाद के मोदीनगर में रविवार शाम को हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, डिवाइडर पर आराम कर रहे एक कांवड़िए को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी कांवड़ भी टूट गई। इसके बाद बड़ी संख्या में कांवड़िए एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया है कि इस दौरान कांवड़ियों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कांवड़ियों को समझाया, तब मामला शांत हुआ।
वहीं यूपी के बिजनौर में बाइक की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त भावुक हो सड़क पर रोता दिखाई दिया। घटना नगीना क्षेत्र की है, जहां कांवड़ियों ने विरोध में रास्ता जाम कर दिया था।
बिजनौर में बाइक की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त भावुक हो सड़क पर रो पड़ा
◆ घटना नगीना क्षेत्र की है, जहां कांवड़ियों ने विरोध में रास्ता जाम किया
◆ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की#Bijnor | Kanwar Yatra | #ShivBhakt pic.twitter.com/BeXWLuvLOY
— News24 (@news24tvchannel) July 13, 2025
उत्तर प्रदेश में खास तैयारी
कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में खास तैयारी की गई है। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कांवड़ियों के लिए खास सुरक्षा व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। सुरक्षा के लिहाज से हर एक किलोमीटर पर मोटरसाइकिल पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं, 60 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकियां खोली गई हैं। इसके साथ ही प्रत्येक शिवालय पर एक थाना भी खोला गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत पुलिस ने चलाया अभियान, दूसरे धर्म से जुड़े फर्जी बाबाओं पर कसा शिकंजा
DJ पर भी कसी जा रही नकेल
उत्तराखंड पुलिस राज्य में DJ लेकर आ रहे कांवड़ियों पर भी विशेष नजर रख रही है। जो DJ संचालक तय मानकों को फॉलो नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अवरोध की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने सभी प्रतिष्ठित DJ संचालकों को नोटिस जारी किया है। DJ को लेकर SSP हरिद्वार ने साफ कहा है कि DJ संचालक गाइडलाइन का पालन करें। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी, ऑपरेटर सहित कमेटी मेंबर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।