मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत जो मर्चेंट नेवी में काम करते थे। लंदन से अपने देश इस उम्मीद में लौटे की वहां अपनी पत्नी मुस्कान से मिलेंगे जिनसे वो जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। किसने सोचा था कि जान से ज्यादा प्यार करने वाली बीवी ही जान ले लेगी और एक टैंक में उसे दफन कर देगी। जी हां, सौरभ राजपूत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिनकी उन्हीं की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक सौरभ राजपूत की बहन ने अब मुस्कान की काली करतूतों से पर्दा हटाया और बताया की वो कैरेक्टरलेस लड़की थी।
बहन का भाई की मौत पर छलका दर्द
लंदन से लौटे सौरभ राजपूत जिनकी बीवी ने उनका मर्डर कर दिया। ये मामला सोशल मीडिया और हर न्यूज पेपर के फ्रंट पेज पर छाया हुआ है। मृतक सौरभ की बड़ी बहन चिंकी ने बताया कि वो उनका छोटा भाई था और अपनी पत्नी मुस्कान से बेइंतहा प्यार करता था। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले मेरी मम्मी का फोन आया और उन्होंने ये बोला की तुम्हारे छोटे भाई का मर्डर हो गया है। मैंने बोला कि मैं पहुंच रही हूं आप घबराओ मत ऐसा कुछ भी नहीं हुआ होगा।
यह भी पढ़ें:औरंगजेब पर आपस में लड़ने वाले क्या अपने धर्मस्थल बौद्धों को देंगे?
उस लड़की का पहले से ही अफेयर था
सौरभ की बहन ने बताया कि मां ने मुझे सीधे थाने पहुंचने के लिए बोला। मैं वहां पहुंची तो मुझे समझ आया कि अब सब खत्म हो गया है। चिंकी ने मुस्कान की काली करतूतों का खुलासा करते हुए बताया कि उस लड़की का पहले से ही अफेयर था। वो अपने घर से पहले भी एक बार भाग चुकी थी। चिंकी ने बताया कि मुस्कान पहले भी घर से भाग चुकी है और 5 दिन से घर से गायब थी। मेरा भाई मेरे घर पर पेपर देने के लिए आया हुआ था, लेकिन उसे ये बताया गया कि मुस्कान घूमने गई है। जबकि वो किसी और लड़के के साथ घूम रही थी।
#WATCH | Meerut, UP | Saurabh Rajput Murder case | Sister of deceased Saurabh Rajput says, “He (Saurabh) was my younger sibling…Yesterday evening, I got a call from my mother that he (Saurabh) had been murdered…My mother asked me to come to the police station…She (Muskan)… https://t.co/QyeUSKIwcu pic.twitter.com/hzPU28SL1Y
— ANI (@ANI) March 19, 2025
तू सावधान रहना
चिंकी ने बताया कि हमने अपने भाई को पहले ही कहा था कि तू इतने पैसे कमा कर ला रहा है तू सावधान रहना। तू उन पैसों का किसी और से जिक्र मत करना, लेकिन उसे बहला-फुसला कर सारा पैसा उससे हड़प लिया। उसका 50 लाख का मकान, चार पहिए की गाड़ी और सारे हीरे और गोल्ड के गहने ले लिए। चिंकी ने बताया कि मेरा भाई मुस्कान से अंधा प्यार करता था और उसे उस पर पूरा विश्वास था कि उसके बगैर उसका चलता नहीं था।
यह भी पढ़ें: 12 जिंदगियां लीलने वाले प्लेन क्रैश की इनसाइड स्टोरी, हादसे का वीडियो आया सामने