Sanjay Raut on Badlapur Encounter: (अंकुश, मुंबई) महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए एनकाउंटर पर सियासत भी गर्म हो गई है। महाराष्ट्र सरकार इस एनकाउंटर को लेकर वाहवाही लूट रही है, तो विपक्ष इस पर सवाल उठाने में जुटा है। इसी बीच शिव सेना के नेता संजय राउत ने भी बड़ा बयान देते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस में सिंघम बनने की होड़ लगी है। सभी सिंघम बनना चाहते हैं। एक तरफ फडणवीस तो दूसरी तरफ शिंदे के हाथ में बंदूक है, मानों उन्हें बड़ी बहादुरी दिखाते हुए परमवीर चक्र से सम्मानित किया जाने वाला है।
कितनों पर गोलियां चलाएंगे?
संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र, ठाणे और नागपुर में कई बलात्कार हुए हैं। आप कितने लोगों का एनकाउंटर करने जा रहे हैं। कल ही नालासोपारा में बीजेपी के एक पदाधिकारी को सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पर फडणवीस क्या करेंगे? क्या आप उन पर भी गोलियां चलाएंगे? इस समय महाराष्ट्र में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस के बीच सिंघम बनने की रेस लगी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई अपराधी की हत्या का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है।
VIDEO | “They consider themselves ‘Singham’, which was a film based on an imaginary story. The high court has questioned the (Maharashtra) government yesterday regarding Badlapur encounter. The high court said that the encounter doesn’t appear to be real, it was a fake encounter.… pic.twitter.com/aHhb7JEUXC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- रेलवे का ‘कवच’ कैसे रोकेगा हादसे? 7 पॉइंट्स में समझें; रेल मंत्री ने गिनाई खासियतें
संजय राउत का बड़ा आरोप
बदलापुर एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए संजय राउत ने कहा कि अदालत में दायर एक याचिका में कहा गया है कि स्कूल में पोर्न फिल्मों का खेल चल रहा था। इसमें 2-3 लोग शामिल थे। उन्हें बचाने के लिए सबूत खत्म कर दिए गए। यह स्कूल बीजेपी और RSS से जुड़े लोगों का है। उन्हें बचाने के लिए यह एनकाउंटर किया गया है। यह सब कुछ राजनीतिक चाल है।
MVA में सीट शेयरिंग पर तोड़ी चुप्पी
महाराष्ट्र चुनाव में सीट शेयरिंग का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि MVA में बड़े आराम से और जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी। शरद पवार गुट पर निशाना साधते हुए संजय राउत का कहना है कि शरद पवार महारष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इस बार वो विधायक भी रहेंगे या नहीं, यह भी नहीं पता है। महाराष्ट्र की जनता उनसे बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी पर क्यों भड़के लालू यादव? बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों में छिड़ी ‘कास्ट वॉर’