---विज्ञापन---

हादसा या हत्या… ओडिशा में कार-ट्रक की टक्कर, दो BJP नेताओं की मौत; जिंदा बचे शख्स ने किया ये दावा

Sambalpur News: ओडिशा में भीषण सड़क हादसे में बीजेपी के दो नेताओं की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, जिंदा बचे शख्स ने हादसे को लेकर सवाल उठाए हैं। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 5, 2025 16:13
Share :
Odisha News

Odisha News: ओडिशा के संभलपुर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बीजेपी के दो नेताओं की मौत हो गई। PTI के मुताबिक हादसा बुर्ला थाना इलाके में नेशनल हाईवे-53 पर शनिवार रात डेढ़ बजे हुआ। कार और डंपर की टक्कर में भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष देबेंद्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया की मौत हो गई। दोनों वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नाइक के करीबी थी। कार में चालक समेत 6 लोग सवार थे। भुवनेश्वर से करडोला जाते समय हादसा हुआ। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिंदा बचे एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है।

यह भी पढ़ें:‘CM हाईजैक, अफसर चला रहे…’, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, प्रशांत किशोर से पूछे ये सवाल

---विज्ञापन---

आरोप है कि कार को डंपर चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी। सुरेश चंदा के अनुसार डंपर ने कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। जिसके बाद चालक ने बचने के लिए कार को हाईवे से कंटापल्ली ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया। इसके बाद भी डंपर चालक पीछा करता रहा। आगे जाकर डंपर ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद कार पलट गई। चंदा के अनुसार डंपर चालक ने 3 बार कार को टक्कर क्यों मारी? यह संदेह के घेरे में है। दो बार कार को टक्कर लगी, तब तक वे होश में थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

तीसरी टक्कर लगने के बाद बेहोश हो गए। गलती से कोई वाहन सिर्फ एक ही बार टक्कर मार सकता है। यह हादसा नहीं, बड़ी साजिश है। हादसे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रेंगाली के पूर्व विधायक नाइक अस्पताल आए। उन्होंने कहा कि कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई है। मामले के संदर्भ में एसपी मुकेश कुमार भामू का बयान सामने आया है। भामू ने कहा कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों ने शिकायत दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 200 लड़कियों की अश्लील फोटो-वीडियो… 700 महिलाओं को ठगने वाले के फोन में क्या-क्या?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 05, 2025 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें