---विज्ञापन---

देश

Sabse Bada Sawal: किसानों को चूस रहा गन्ने का दाम, कब आएंगे अच्छे दिन?

Sabse Bada Sawal, 30 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करूंगा अन्नदाता की। बात करूंगा गन्ने की भी। वो गन्ना किसानों को कड़वा स्वाद क्यों दे रहा है? किसानों की आय कब दोगुना होगी? हाल ही में केंद्र सरकार ने गन्ने का दाम तय किया है। 10 […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Jul 3, 2023 15:41
Sugarcane Price, Sugar Mill, Woo Farmers, FRP, Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Sugarcane Price FRP
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 30 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करूंगा अन्नदाता की। बात करूंगा गन्ने की भी। वो गन्ना किसानों को कड़वा स्वाद क्यों दे रहा है? किसानों की आय कब दोगुना होगी? हाल ही में केंद्र सरकार ने गन्ने का दाम तय किया है। 10 रुपए का इजाफा किया गया है। 305 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 315 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

राज्य सरकारें इससे ज्यादा दाम तय कर सकती है। मसलन पंजाब में गन्ने का दाम 380 रुपए प्रति क्विंटल है। हरियाणा में 372 रुपए और यूपी में 350 रुपए प्रति क्विंटल दाम है। केंद्र सरकार का दावा है कि दाम बढ़ने से 5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। 9 सालों में 105 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 50 के हुए अखिलेश यादव: सीएम योगी और मायावती ने दी बर्थडे की बधाई, उठी PM बनाने की मांग

पहली नजर में जो किसानी नहीं जानते हैं वे कहेंगे कि बल्ले-बल्ले हो गई। लेकिन किसान क्या कह रहे हैं? किसानों ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है। कहा कि गन्ना उगाने में प्रति क्विंटल 50 रुपए लागत बढ़ चुकी है। पिछले साल जब केंद्र ने दाम तय किया था तो उस वक्त लागत 162 रुपए प्रति क्विंटल आंकी गई थी।

---विज्ञापन---

वहीं, गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने पाया था कि गन्ना बोने में 288 से 312 रुपए प्रति क्विंटल लागत आती है। इसलिए 450 रुपए प्रति क्विंटल की मांग किसान कर रहे थे। लेकिन सरकार कह रही है कि हम तो रिकॉर्ड तोड़ दाम दे रहे हैं, बकाया भी नहीं है। लेकिन सच यह है कि अभी भी तमाम किसानों का बकाया मिलों पर है। नियम है कि 14 दिन के भीतर भुगतान हो जाना चाहिए।

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 01, 2023 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.