---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: अब बीजेपी नहीं कांग्रेस तैयार कर रही चुनावी पिच, मध्यप्रदेश में माइंडगेम शुरू, जानें कैसे?

Sabse Bada Sawal, 29 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं विशुद्ध राजनीति की। राजनीति भी चुनावी राजनीति वाली। इसमें रणनीति या माइंडगेम अहम हो जाती है। ताल ठोंकी जाती है, दावे किए जाते हैं। वादे किए जाते हैं। आपको यानी मतदाता को लुभाने के लिए। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 30, 2023 11:18
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Assembly Election 2023, Rahul Gandhi, Congress, BJP
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 29 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं विशुद्ध राजनीति की। राजनीति भी चुनावी राजनीति वाली। इसमें रणनीति या माइंडगेम अहम हो जाती है। ताल ठोंकी जाती है, दावे किए जाते हैं। वादे किए जाते हैं। आपको यानी मतदाता को लुभाने के लिए। कर्नाटक चुनाव मुकम्मल हो चुका है। कांग्रेस ने 136 सीटें जीतीं। बीजेपी से दोगुना सीटें। अब तैयारियां मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हो गईं।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लिए बैठक भी की। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इसकी अध्यक्षता की। राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। कमलनाथ और 16 अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए। अंदरखाने से यह भी बात आ रही है कि कमलनाथ में सीएम फेस के तौर पर पेश किया जाएगा। पिछले 20 सालों से बीजेपी सवा साल को छोड़ दें तो सत्ता में है। 2018 में दरअसल, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 230 में से 114 सीटें जीती थी। 116 बहुमत का आंकड़ा है। 109 सीटें जीतकर बीजेपी दूसरे नंबर पर थी। कमलनाथ की सरकार बन गई, लेकिन सत्ता से बेदखल हो गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 21 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए। उसी दम पर वे आज सरकार चला रहे हैं। ये तो अतीत की बात है। हम वर्तमान पर ही रहते हैं।

---विज्ञापन---

बैठक के बाद राहुल गांधी बाहर आए और दावा किया कि हम 150 सीटें जीतेंगे। कांग्रेस ने वचनपत्र जारी कर दिया है। 500 रुपए में हर परिवार को गैस सिलेंडर देंगे। महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देंगे। सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना। सभी किसानों को पूर्ण कर्ज माफी। हर घर को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली। ये वचन पत्र लेकर कांग्रेस सामने आती दिख रही है। बीजेपी ने पलटवार किया।

शिवराज सिंह ने कहा कि दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। बीजेपी तो 200 सीट जीतेगी। ये कहानी है माइंडगेम की है। अभी तक बीजेपी राजनीति का पिच तैयार करती थी और ताल ठोकती थी बीजेपी। लेकिन अब कांग्रेस ने वह रणनीति अख्तियार कर ली है। अब कहानी पलट गई है क्या? कांग्रेस ऐसी तैयारी करती नहीं दिखती है। छह महीने बाद तो अधिसूचना जारी होगी। दिसंबर में चुनाव होंगे। लेकिन बैठक और चेहरा तय कर लिया। सीटों पर भी ताल ठोंक दी। ऐसे में आज का सबसे बड़ा सवाल मध्य प्रदेश में होगा कर्नाटक जैसा जनादेश? बीजेपी-कांग्रेस में माइंडगेम शुरू, देखिए कर्नाटक चुनाव के बाद बदले सियासी समीकरण पर बड़ी बहस…

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ेंमणिपुर हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, स्थिति का लिया जायजा

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: May 30, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें