Sabse Bada Sawal, 23 March 2024: नमस्कार… मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़े सवाल में मैं बात करने वाला हूं मानहानि की। सदस्यता गंवानी, वो नौबत आ जाना और आज की राजनीति की कहानी भी बयां करूंगा।
दरअसल, कुछ दिनों से देश के अपमान का नैरेटिव चला कि सात समंदर पार से राहुल ने देश का अपमान कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी होगी, संसद में ये सवाल उठे। चार-चार मंत्रियों ने आरोप लगाए। राहुल कहते हैं कि बोलने दो, मेरा माइक म्यूट है। लेकिन भाजपा कह रही है कि पहले माफी मांगो। राहुल ने कहा कि मैं स्पष्टीकरण दूंगा।
लेकिन आपने देखा है कि संसद का माइक भी 16 मिनट के लिए म्यूट हो गया था। राहुल के तथाकथित अपमान वाली बात पर भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक जेपीसी की मांग कर डाली कि राहुल को संसद से बाहर कर दिया जाए। आज राहुल पर सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा मुकर्रर कर दी। जमानत तो मिल गई, वे 30 दिन में अपील भी कर सकते हैं।
राहुल ने क्या कहा था?
दरअसल, राहुल गांधी ने दो साल पहले कर्नाटक के कोलार में कहा कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है। पूर्णेश मोदी ने केस दर्ज करा दिया। तीन बार राहुल पेश हुए। आज सजा भी सुना दी गई।
आइए जानते हैं राहुल गांधी की सदस्यता जाने के पीछे की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर बोले कमलनाथ, यह षड्यंत्र है, इंसाफ होकर रहेगा