---विज्ञापन---

Jaipur-Mumbai Train Shootout: कौन है चेतन चौधरी, जिसने ट्रेन में दनादन फायरिंग कर बिछा दी लाशें?

Jaipur Mumbai Train Shootout: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अंदर आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने ऑटोमैटिक असलहे से दनादन गोलियां चलाकर चार की हत्या कर दी। मृतकों में एक आरपीएफ का सहायक उप निरीक्षक टीका राम मीणा शामिल है। यह पूरी वारदात सोमवार सुबह […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 1, 2023 12:28
Share :
Chetan Kumar Choudhary
Chetan Kumar Choudhary

Jaipur Mumbai Train Shootout: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अंदर आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने ऑटोमैटिक असलहे से दनादन गोलियां चलाकर चार की हत्या कर दी। मृतकों में एक आरपीएफ का सहायक उप निरीक्षक टीका राम मीणा शामिल है। यह पूरी वारदात सोमवार सुबह पांच बजे हुई। अब लोगों के मन में सवाल है कि चेतन चौधरी कौन है और कहां का रहने वाला है? उसने अपने ही साथी और अन्य बेकसूर यात्रियों की हत्या क्यों की? तो पढ़िए पूरी खबर…

---विज्ञापन---

यूपी के हाथरस का रहने वाला है चेतन

आरोपी आरपीएफ का कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में चेतन का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई कर दिया गया था। ट्रांसफर को लेकर वह तनाव में था। उसके ट्रांसफर के चलते परिवार तनाव से गुजर रहा था।

 

और पढ़िए – रेल हादसे को लेकर RPF ने दर्ज किया मुकदमा, जानें किस धारा का क्या है मतलब?

 

बताया जा रहा है कि एक दिन चौधरी समेत चार सदस्यीय आरपीएफ टीम ने दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को सूरत स्टेशन तक एस्कॉर्ट किया था। इसके बाद टीम वापसी यात्रा में एस्कॉर्टिंग पार्टी जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस की सुरक्षा कर रही थी।

दो बोगियों में मचाया तांडव, सिर पर सवार था खून

पालघर रेलवे स्टेशन के पास अचानक चेतन चौधरी का राजस्थान के सवाई माधोपुर श्यामपुरा के रहने वाले अपने सीनियर टीकाराम से झगड़ा हुआ। तभी चेतन ने उसे गोली मार दी। सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग की घटना हुई, जहां आरोपी कांस्टेबल कूदकर भागा। लेकिन बाद में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया। अभी वह मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है। बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया।

तो हत्या की ये है वजह?

पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीसी सिन्हा ने कहा कि कांस्टेबल एक गुस्सैल व्यक्ति है और मानसिक समस्याओं से पीड़ित था। वह अभी छुट्टी से लौटा था। उसने पहले अपने वरिष्ठ को गोली मारी और फिर जो भी उसके सामने आया उसे गोली मार दी। जीआरपी पश्चिम के डीसीपी संदीप भाजीभाकरे ने भी कहा कि प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है।

यह भी पढ़ें: जयपुर-मुंबई ट्रेन शूटआउट; घर में इकलौते कमाने वाले थे मृतक ASI टीकाराम, 6 महीने बाद था रिटायरमेंट

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 31, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें