---विज्ञापन---

देश

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा; सब-इंस्पेक्टर की पत्नी-बेटी समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापतला (Bapatla) जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बापतला जिले में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास पर हुआ। बताया गया है कि एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसके बाद कार को […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Feb 19, 2023 15:41
Barabanki, UP News

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापतला (Bapatla) जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसा बापतला जिले में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास पर हुआ। बताया गया है कि एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसके बाद कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पुलिस एसआई शेख समंदर वली की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार

आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी। तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। कार पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान दूसरी और से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

ड्यूटी पर जा रहे थे एसआई

हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चिन्नागंजम के तिरुनाला में ड्यूटी पर जाने के दौरान एसआई वली अपनी पत्नी, बेटी और पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं को अपने साथ लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू SUV, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

रास्ते में एक शिव मंदिर में दर्शन के बाद एसआई ने कार चालक से उन्हें वापस अडांकी छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान वहीदा (39), आयशा (9), जी. विजयश्री (50), जी. दिव्या तेजा (27) और ड्राइवर ब्रह्मचारी के रूप में हुई है।

First published on: Feb 19, 2023 03:41 PM

संबंधित खबरें