---विज्ञापन---

Retail Inflation: खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट, जुलाई में आंकड़ा घटकर 6.71% पर पहुंचा

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को राहत मिलती दिख रही है। खाद्य कीमतों में नरमी के कारण जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई। नेशनल स्टेटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भारत की प्रमुख खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर 6.71 प्रतिशत हो गई, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 12, 2022 19:43
Share :

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को राहत मिलती दिख रही है। खाद्य कीमतों में नरमी के कारण जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई। नेशनल स्टेटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भारत की प्रमुख खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर 6.71 प्रतिशत हो गई, जो पांच महीनों में सबसे निचला स्तर है।

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति जून में 7.75 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई 2022 में 6.75 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि, कस्टमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के 6 प्रतिशत के ऊपर रही। यह पिछले सात महीनों से 6 फीसदी के ऊपर बना हुआ है।

---विज्ञापन---

बता दें कि CPI आधारित मुद्रास्फीति मई में 7.04 प्रतिशत, अप्रैल में 7.79 प्रतिशत, मार्च में 6.95 प्रतिशत, फरवरी में 6.07 प्रतिशत और जनवरी में 6.01 प्रतिशत रही थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 12, 2022 06:45 PM
संबंधित खबरें