---विज्ञापन---

UPI Money Transaction पर RBI के नए नियम, गलती से किसी और को भेजे पैसे अब ऐसे होंगे रिकवर

RBI New Rule to recover money sent to Wrong UPI Address: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई लोग UPI की मदद लेते हैं। हालांकि जल्दबाजी में लोग अक्सर गलत जगह UPI पेमेंट कर देते हैं। RBI के नए नियम को फॉलो करके आप 5 स्टेप्स में अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 20, 2024 07:57
Share :
RBI New Rule to recover money sent to Wrong UPI Address
Photo From Google

RBI New Rule to recover money sent to Wrong UPI Address: डिजिटल इंडिया के दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। वहीं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए ज्यादातर लोग UPI की मदद लेते हैं। हालांकि कई बार जल्दबाजी में लोग किसी और को पैसा भेज देते हैं, जिसे वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसे लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियम लागू किए हैं, जिससे आपके पैसे आपको 24 से 48 घंटे से भीतर मिल जाएंगे।

1. पैसे वापस मांगें

पैसे वापस पाने के लिए आप उस शख्स से संपर्क कर सकते हैं, जिसे आपने पैसे भेजे हैं। पैसे पाने वाले को ट्रांजेक्शन की डिटेल्स भेजकर आप उससे पैसे वापस भेजने की गुजारिश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. UPI कस्टमर सपोर्ट से बात करें

गलत ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए UPI ऐप पर मौजूद कस्टमर सपोर्ट टीम से बात करें। उन्हें गलत ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी दें और रिफंड प्रोसेस शुरू करने के लिए कहें।

यह भी पढ़ें- पसंद नहीं थी तो पॉलिटिक्स में आए क्यों? जन्मदिन पर जानें राजीव गांधी से जुड़े Unique Facts

---विज्ञापन---

3. NPCI में शिकायत दर्ज करें

UPI पेमेंट सिस्टम NPCI के अंतर्गत आता है। ऐसे में गलत UPI ट्रांजेक्शन करने पर आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। गलत ट्रांजेक्शन के सारे सबूत जमा करने के बाद आपको आपके पैसे वापस मिल सकते हैं।

4. बैंक से मदद मांगें

गलत जगह पैसे भेजने के बाद आप बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। बैंक को UPI ट्रांजेक्शन की सारी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स दिखाएं। बैंक आपका रिफंड वापस दिलाने में मदद कर सकती है।

5. टोल फ्री नंबर पर बात करें

UPI के द्वारा गलत ट्रांजेक्शन करने पर आप टोल फ्री नंबर पर बात करके अपने पैसे वापस पा सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर – 18001201740 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इससे आपके पैसे आपको जल्द वापस मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Paytm और Swiggy UPI ऐप में से कौन सा बेहतर? कोई दे रहा है वाउचर तो कोई कैशबैक ऑफर

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 20, 2024 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें