---विज्ञापन---

Balasore Train Accident: ‘रेलवे को कर दिया चौपट…’, पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, लापरवाही को बताया हादसे की वजह

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से अब तक करीब 290 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि लापरवाही और सतर्कता की कमी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 3, 2023 17:12
Share :
Rashtriya Janata Dal, Lalu Praad Yadav, Coromandel Express, Balasore Train Accident, Odisha Tragedy
Balasore Train Accident

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से अब तक करीब 290 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि लापरवाही और सतर्कता की कमी के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

2004 से 2009 के बीच केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री रहे लालू यादव ने कहा कि मैंने कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा की है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिस तरह से उन्होंने लापरवाही दिखाई और सतर्कता नहीं दिखाई, उससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए… बड़ी लापरवाही थी, उन्होंने रेलवे को बर्बाद कर दिया है।

---विज्ञापन---

 

प्रारंभिक जांच में क्या पता चला है?

एक “गलत” सिगनल की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस उस रूट पर चली गई गई, जिस पर एक मालगाड़ी कुछ मीटर आगे खड़ी थी। इसके चलते ओडिशा के बालासोर में तीन-ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसमें 290 लोग मारे गए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिस लाइन पर दोनों ट्रेनें टकराई थीं, वह आंशिक रूप से गड़बड़ थी।

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकराने के बाद पलट गए, जो बगल के ट्रैक पर बिखर गए थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, वहीं बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 116 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने दावा किया कि रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। दोनों ट्रेनों में करीब दो हजार यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ेंBalasore Train Accident: रेल मंत्री के साथ ट्रिपल ट्रेन हादसा स्थल का पीएम मोदी ने लिया जायजा, कटक में घायलों से भी मिलेंगे

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 03, 2023 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें