Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए। उन्होंने सुबह दिल्ली में गृह मंत्री शाह, एनडीआरफ और रेलवे के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इसके बाद शाम में पीएम मोदी बालासोर में हादसा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है।
घटनास्थल से निकलकर पीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती घायलों से मुलाकात की है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। इस हादसे को लेकर मेरे पास कोई शब्द नहीं है। असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं। इस यात्रा में अनेक राज्यों के नागरिकों ने कुछ न कुछ गंवाया है। कई लोगों ने अपना जीवन खोया है।
पीएम ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है।
#WATCH | "It's a painful incident. Govt will leave no stone unturned for the treatment of those injured. It's a serious incident, instructions issued for probe from every angle. Those found guilty will be punished stringently. Railway is working towards track restoration. I met… pic.twitter.com/ZhyjxXrYkw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 3, 2023
कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को दिए निर्देश
पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से घटनास्थल पर बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। यह भी कहा कि विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
#WATCH | Odisha: PM Narendra Modi visits a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/vP5mlj1lEC
— ANI (@ANI) June 3, 2023
दिल्ली में पीएम ने की हाईलेवल मीटिंग
ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राहत कार्यों समेत अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi was briefed by Union Railways minister Ashwini Vaishnaw, Union Minister Dharmendra Pradhan and other officials about the #BalasoreTrainAccident at the site of the incident. pic.twitter.com/FeZMqwwhOW
— ANI (@ANI) June 3, 2023
दो केंद्रीय मंत्री घटनास्थल पर
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान मौके पर हैं। राहत बचाव का काम खत्म हो चुका है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वैष्णव ने शनिवार को कहा कि रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
कैसे हुआ ट्रिपल ट्रेन हादसा?
कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। तभी दूसरी ट्रेन यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट पटरी से उतरे डिब्बों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पटरियों पर गिरने से पहले डिब्बे हवा में उछल गए। दोनों ट्रेनों के सत्रह डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के रास्ते में थी। इस हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।