---विज्ञापन---

देश

इस राज्य में रमजान पर मुस्लिमों को ऑफिस से मिलेगी जल्दी छुट्टी, कांग्रेस सरकार के फैसले पर भड़की BJP

Ramzan Relief : तेलंगाना में रमजान के दौरान मुस्लिमों को विशेष छूट दी गई है। वे ऑफिस से 4 बजे निकल जाएंगे। इसे लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसे लेकर भाजपा ने हमला बोला है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 18, 2025 18:15
CM Revanth Reddy
CM Revanth Reddy

Ramzan Relief : तेलंगाना की सरकार मुसलमानों पर मेहरबान है। रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मियों को जल्दी छुट्टी मिलेगी। इसे लेकर रेवंत रेड्डी की सरकार ने एक आदेश जारी किया है। मुस्लिम कर्मचारी अपने ऑफिस से 4 बजे निकल जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रेवंत रेड्डी के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर तृष्टिकरण का आरोप लगाया।

तेलंगाना सरकार ने सरकारी आदेश जारी कर कहा कि राज्य में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, अनुबंध, आउटसोर्सिंग, बोर्ड, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत वर्कर्स को रमजान के पवित्र महीने के दौरान शाम 4 बजे अपने कार्यालय और स्कूल छोड़ने की अनुमति दी गई है। यानी उन्हें 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक नमाज के लिए एक घंटे पहले दफ्तर से छुट्टी मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : शव के टुकड़े करके कुकर में उबाले, हैदराबाद में पत्नी की हत्या, जानें पूर्व फौजी क्यों बना हैवान?

BJP ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

तेलंगाना सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने यह आदेश जारी किया। इसे लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला राज्य में मुस्लिम समुदाय को खुश करने का एक कदम है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का कीड़ा चढ़ गया है, जिसने रमजान के दौरान मुस्लिम राज्य कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में छूट को मंजूरी दे दी है।

---विज्ञापन---

नवरात्रि में हिंदुओं को क्यों नहीं मिलती है छूट : अमित मालवीय

उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले हिंदुओं को ऐसी कोई छूट कभी नहीं दी जाती। यह दिखावा किसी एक समुदाय की धार्मिक मान्यताओं के प्रति संवेदनशील होने के बारे में नहीं है, बल्कि उन्हें केवल वोट बैंक तक सीमित करने के बारे में है। इसका विरोध किया जाना चाहिए।

सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है : पी मुरलीधर राव

भाजपा नेता पी मुरलीधर राव ने सीएम रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार एक बार फिर से खुलेआम तुष्टीकरण में लिप्त है। रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में छूट दी गई, जबकि नवरात्रि के दौरान हिंदुओं और पर्यूषण पर्व के दौरान जैनियों को ऐसी छूट नहीं दी गई है। यह धार्मिक प्रथाओं का सम्मान नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति है। यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है? एक समुदाय को विशेष सुविधाएं जबकि अन्य को नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : KT रामा राव घर में नजरबंद, 6 BRS नेताओं के खिलाफ एक्शन, जानें पुलिस ने क्यों की कार्रवाई?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 18, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें