---विज्ञापन---

Ramoji Film City में बड़ा हादसा, स्टेज गिरने से मशहूर कंपनी के CEO की मौत

Ramoji Film City Tragic Accident: हैदराबाद की रामोजी फिल्म से स्टेज गिरने से एक मशहूर कंपनी के सीईओ की मौत हो गई। बताया जाता है कि सीईओ अपनी कंपनी की 25वीं वर्षगांठ समारोह को मनाने के लिए यहां आए हुए थे।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 19, 2024 23:05
Share :
Vestex Asia CEO Sanjay Shah death in Ramoji Film City
Vestex Asia के CEO Sanjay Shah की मौत

Ramoji Film City Tragic Accident in Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में बड़ा हादसा हो गया। वेस्टेक्स एशिया सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ संजय शाह (Vestex Asia Company CEO Sanjay Shah) की कंपनी के 25वें वर्षगांठ समारोह में मौत हो गई। बताया जा रहा कि लकड़ी का स्टेज गिरने से उनकी मौत हुई है। यह मंच विशेष रूप से डिजाइन किया गया था।

कंपनी की 25वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान हुआ निधन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवाब अबरार नाम के यूजर ने बताया कि वेस्टेक्स एशिया सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ संजय शाह का हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी की 25वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान निधन हो गया। लकड़ी से बने विशेष रूप से डिजाइन किए गए मंच के गिरने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इस मंच को क्रेन द्वारा उठाकर हवाई अभियान के लिए तैयार किया गया था।

मंच गिरने से पैर और हाथ में लगी चोटें

नवाब अबरार ने बताया कि स्टेज मंच से 20 फीट ऊपर कंक्रीट मंच को उठाया गया था। इसमें दोनों तरफ दो परतों वाला 6 मिमी का लोहे का तार शामिल था। उन्होंने कहा कि एक परफॉर्मेंस के दौरान रस्सी का एक किनारा टूट गया, जिससे मंच गिर गया। इससे संजय शाह के पैर और हाथ में चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को चंद्रशेखर क्यों मानते हैं अपनी बड़ी बहन? भीम आर्मी चीफ ने दिया यह जवाब

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

नवाब ने कहा कि घायल होने के बाद संजय शाह को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन में रामोजी फिल्म सिटी इवेंट अथॉरिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना किसने की?

बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो परिसर है। यह हैदराबाद से 25 किमी दूर स्थित है। इसकी स्थापना 1996 में रामोजी राव के द्वारा की गई थी। यहां एक साथ 25 फिल्मों की शूटिंग हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 22 जनवरी को लेकर बड़ा ऐलान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी

HISTORY

Written By

Achyut Kumar

First published on: Jan 19, 2024 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें