---विज्ञापन---

कौन हैं जीडी गोयनका ग्रुप के CEO गौरव हिमकर, कैसे पहुंचे करोड़ों की कंपनी के शीर्ष पद पर

IIM Lucknow alumnus Gaurav Himkar: डी गोयनका ग्रुप के प्रबंध निदेशक निपुण गोयनका ने गौरव हिमकर का स्वागत किया है। साथ ही भविष्य के लक्ष्य के बारे में जिक्र किया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 14, 2024 11:56
Share :
IIM Lucknow alumnus Gaurav Himkar
कौन हैं आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र गौरव हिमकर

GD Goenka Group appoints Gaurav Himkar as Group CEO: बिजनेस के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले आईआईएम से बढ़े छात्रों की कमी नहीं है। इन छात्रों ने दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां के कई छात्र बड़ी कंपनियों ने नेतृ्त्वकर्ता की भूमिका में हैं और बड़े पैकेज पर काम कर रहे हैं। दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनियों में इनकी धाक है। ऐसा ही एक नाम है गौरव हिमकर। गौरव हिमकर ने आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई की है। हिमकर को अब जीडी गोयनका समूह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

जीडी गोयनका ग्रुप ने गौरव हिमकर को ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। वे इससे पहले हीरो मोटर्स ग्रुप के साथ काम कर रहे थे। गैरन ने 87,680 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी हीरो मोटर्स ग्रुप के साथ काम किया है। वे इसके यूरोपीय ई-बाइक व्यवसाय एचएनएफ निकोलाई के लिए मुख्य रणनीति अधिकारी (सीएसओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर थे।

ये भी पढ़ें-Goa Murder Case: ‘बेटे को क्यों मार डाला’, सूचना सेठ से पति ने पूछा तो मिला चौंकाने वाला जवाब, फिर जो हुआ…

गौरव हिमकर ने कहां से की है पढ़ाई

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमकर एक करियर रणनीतिकार हैं। उनके पास ऑटोमोटिव और उपभोक्ता उत्पाद उद्योगों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। वे भारत, यूरोप, यूके और पूर्वी अफ्रीका में अलग अलग क्षेत्रों में काम कर चुके हैं।

जीडी गोयनका ग्रुप के एमडी ने क्या कहा

गौरव हिमकर के सीईओ बनने पर जीडी गोयनका ग्रुप के प्रबंध निदेशक निपुण गोयनका ने कहा है कि हम समूह के सीईओ के रूप में हिमकर का स्वागत करते हैं, जिसका लक्ष्य समूह के विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन उत्कृष्टता और लाभ और हानि जवाबदेही को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें-Anant Ambani के ससुर से मिलिए, 755 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं मुकेश अंबानी की छोटी ‘बहू’ के पिता

First published on: Jan 14, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें