---विज्ञापन---

Gujarat Boat Tragedy: 17 साल मिन्नतें मांगने पर मिली थी संतान, नाव हादसे में कपल के दोनों बच्चों की मौत

Couple became parents after 17 years of marriage both children died: पुलिस ने गुजरात के वडोदरा में हुए नाव हादसे के मामले में 18 लोगों पर केस दर्ज किया है। पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 19, 2024 14:38
Share :
Gujarat, boat accident
गुजरात हादसे में कपल के दोनों बच्चों की मौत

Vadodara Gujarat boat accident in lake Couples children died born after 17 years of marriage: गुजरात के वडोदरा में एक दिल दहलाने वाले हादसे में 12 छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा झील में नाव पलटने की वजह से हुआ जिसमें दो टीचर्स की भी जान चली गई। इस हादसे से कई हंसते-खेलते घरों में मातम का माहौल फैल गया। एक कपल के लिए यह इतना दुखदायी है कि उनका जीवन इसकी वजह से हमेशा-हमेशा के लिए वीरान हो गया। इस कपल को 17 साल बाद संतान हुई थी। शादी के 17 साल बाद जन्मे इनके दोनों बच्चों की इस नाव हादसे में मौत हो गई है।

इस कपल का शादी के बाद बच्चा नहीं हो रहा था। इसके लिए उन्होंने देवी-देवताओं से बहुत मिन्नतें मांगी। शादी के 17 साल तक इंतजार करने के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई। इनके जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनमें दूसरी क्लास में पढ़ने वाला बेटा और तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बेटी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Ram Mandir: कौन हैं अयोध्या के सूर्यवंशी ठाकुर और क्या है उनके पूर्वजों की 500 साल पुरानी प्रतिज्ञा

यूके में रहते हैं बच्चों के पिता

अजवा रोड पर रहने वाले इस परिवार के रिश्तेदारों ने अंग्रेजी समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने कई साल तक संतान होने की मिन्नतें मांगी थीं, इसके बाद उनके बच्चे हुए थे। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को झील से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। बच्चों के पिता यूके में रहते थे जो खबर मिलने के बाद वडोदरा पहुंच रहे हैं। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और उनके पिता के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सेल्फी लेते वक्त पलटी नाव

बता दें कि नाव पलटने की इस घटना में न्यू सनराइज स्कूल के कम से कम 12 बच्चों की मौत हुई है। ये सभी यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नाव में सवार कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की। इस वजह से नाव पलट गई और पानी में डूब गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-IAS-IPS नहीं बल्कि ये नौकरी पाना चाहते हैं बच्चे, सर्वे में पता चली चौंकाने वाली बात

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 19, 2024 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें