गुजरात के वडोदरा में होली के दिन हुए हिट एंड रन कांड के मुख्य आरोपी रक्षित चौरसिया की एफएसएल रिपोर्ट सामने आ गई है। रक्षित चौरसिया के ब्लड सैंपल की जांच में नशे की पुष्टि हुई है। वडोदरा पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रक्षित चौरसिया ने अपने दोस्त पांशु चौहान के साथ सुरेश भरवाड़ के घर पर गांजा पिया था। पुलिस को गांधीनगर एफएसएल से मिली रिपोर्ट में रक्षित चौरसिया, पांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। बॉलीवडु की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। एफएसएल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि के बाद अब रक्षित चौरसिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
एफएसएल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि होने के बाद वडोदरा पुलिस पांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ की तलाश कर रही है। दोनों पुलिस की शुरुआती जांच में फरार हैं। पुलिस ने दो टीम टीमें आखिरी लोकेशन और इंटेलीजेंस के आधार पर खोजबीन कर रही है। डीसीपी पन्ना माेमाया ने बताया है कि तीनों आरोपियों ने सुरेश भरवाड़ के घर पर गांजा पिया था। मोमाया ने बताया कि करेलीबाग थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
बता दें कि 13 मार्च की रात करीब 11 बजे रक्षित चौरसिया ने तेज रफ्तार वॉक्सवैगन कार से 3 दुपहिया वाहनों को टक्कर मारी थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी जब 7 अन्य घायल हुए थे। रक्षित चौरसिया फिलहाल वडोदरा सेंट्रल जेल में है। एनडीपीएस एक्ट के अन्य प्रावधान में गांजे के सेवन करने पर भी सजा का प्रावधान है।
टक्कर के बाद खुला था कार का एयरबैग
पुलिस के अनुसार, रक्षित चौरसिया तेज रफ्तार कार चला रहा था, जिसने 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए थे और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे में मरने वाली महिला स्कूटी चला रही थी। मृतक महिला की पहचान हेमाली पूरव पटेल (40) के रूप में हुई थी, जो होली के सामान खरीदने बाहर निकली थी। वहीं, इस घटना में 10 और 12 साल की दो बच्चियों सहित 7 अन्य घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘केवल भांग पी थी’, वडोदरा हादसे के मुख्य आरोपी का कबूलनामा, एयरबैग को ठहराया जिम्मेदार
कौन है रक्षित चौरसिया?
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र है, जबकि प्रांशु चौहान वाघोडिया स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।