राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के अनुसार, 5 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया और खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि उनके कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सुधा मूर्ति ने पुलिस को बताया है कि कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और यह भी कहा कि उनके अश्लील वीडियो वायरल हो गए हैं. जिसके चलते दूरसंचार विभाग उनकी मोबाइल सेवाएं बंद करने वाला है. एफआईआर में कहा गया है कि मामले की जांच जारी है.
खबर अपडेट की जा रही है…