राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के अनुसार, 5 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया और खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि उनके कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सुधा मूर्ति ने पुलिस को बताया है कि कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और यह भी कहा कि उनके अश्लील वीडियो वायरल हो गए हैं. जिसके चलते दूरसंचार विभाग उनकी मोबाइल सेवाएं बंद करने वाला है. एफआईआर में कहा गया है कि मामले की जांच जारी है.
शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाला शख्स असभ्यता से बातचीत कर रहां था और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके फोन किया था. FIR में इस बात का जिक्र है कि उसने निजी जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की. धमकी देकर भी उनकी व्यतिगत और महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पूछताछ कर रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कराई गई है.
साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को मुंबई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस पर 3.81 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी का अमला दर्ज है और यह फरार चल रहा था. आरोपी का नाम नीरज बताया जा रहा है और गिरफ्तार के बाद उसे सीबीआई अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को कैसे किया हैंडल? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि पूरे देश में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 19 महीनों में मुंबई में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 11,000 से ज़्यादा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए. 2022 के बाद से मुंबई पुलिस ने साइबर फ्रॉड में फंस चुके 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बचाए हैं.










