---विज्ञापन---

नोटों की गड्डी मेरी नहीं… संसद में सीट के नीचे मिले पैसों पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया जवाब

Parliament Cash Notes Found on Congress MP Seat: संसद सत्र शुरू से पहले एक सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिली है। इसे लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 6, 2024 14:08
Share :
Rajya Sabha cash note bundles found

Rajya Sabha Cash Notes Found on Congress MP Seat: संसद भवन में वैसे तो सत्र शुरू होने के बाद हंगामा होता है, लेकिन आज सत्र से पहले ही संसद में शोर होने लगा है। संसद सत्र से पहले राज्यसभा में सिक्योरिटी चेक के दौरान नोटों की गड्डी बरामद की गई है। यह गड्डी राज्यसभा की सीट नंबर 22 से मिली है। बता दें कि यह सीट कांग्रेस सांसद और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है। राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के बाद से सांसदों में भी खलबली मच गई है। वहीं राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सिंघवी का आरोपों से इनकार

दरअसल कल शाम को सांसद का सत्र खत्म होने के बाद सदन का सिक्योरिटी चेक हो रहा था। इसी दौरान अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोटों का बंडल मिला। इससे सदन में हलचल मच गई। हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि यह नोट उनके नहीं है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या मामला है, लेकिन वो नोटों का बंडल मेरा नहीं है। मैं सिर्फ 500 रुपए लेकर ही संसद गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मुंबई में थे नीतीश उधर पटना में BJP को राजधर्म याद दिला रही थी JDU, जानें पूरा मामला

3 मिनट के लिए संसद गया था- अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी के अनुसार मैं 12:57 पर राज्यसभा में गया और 1 बजे वापस आ गया था। उस दौरान मेरे पास सिर्फ 500 रुपए का नोट था। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं सदन में हंगामा शुरू होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

सभापति ने क्या कहा?

सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच हुई। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी मिली है। यह सीट तेलंगाना राज्य से निर्वाचिक कांग्रेस पार्टी के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। जब मामला मेरे संज्ञान में आया, तो मैंने जांच का आदेश दे दिया। मामले पर जांच अभी चल रही है।

रवि किशन ने दिया रिएक्शन

मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता रवि किशन ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। रवि किशन का कहना है कि नोट अपने आप चलकर सीट पर नहीं आएगी। कोई न कोई इसे लेकर आया होगा। यह जांच का विषय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे चिल्लर बताया है। रवि किशन ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने देश को भी चिल्लर बनाकर रखा था।

क्या बोले पीयूष गोयल?

पीयूष गोयल ने कहा, ‘अभी तो नोट मिले हैं और पता नहीं क्या क्या मिलेगा। विपक्ष फेक न्यूज फैलाता रहता है और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर सदन चलने नहीं देता है। एलओपी ने आज जो कहा है उसे नियम बनाया जाए। जिस मामले की जांच हो रही है या कानूनी प्रक्रिया हो रही है उस मामले को नहीं उठाया जाएगा और सदन में हंगामा नहीं मचाएंगे।’

यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर होगा ‘बवाल’! 101 किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 06, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें