---विज्ञापन---

देश

‘मैं किसी की कृपा से नहीं चुनाव जीतकर आया हूं’,  राज्यसभा में टीएमसी सांसद पर क्यों बिफरे अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं किसी की कृपा के भरोसे राज्यसभा तक नहीं पहुंचा हूं, मैं यहां पर चुनाव जीत कर आया हूं। टीएमसी सांसद सदन को गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 19, 2025 17:56

राज्यसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, सदन में गृह मंत्री अमित शाह किसी मुद्दे पर बोल रहे थे, इस बीच टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने उन्हें रोका और सीबीआई और ईडी के सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।

साकेत गोखले ने उठाए थे ईडी और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल 

इस बात पर गृहमंत्री नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय पर चर्चा हो रही है। लेकिन साकेत गोखले बात कर रहे हैं ईडी और सीबीआई की, जबकि दोनों सुरक्षा एजेंसी उनके अंतर्गत नहीं आती हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि अगर फिर भी वह इस मुद्दे को सदन में लाना चाहते हैं तो मुझे भी मौका दिया जाए मैं सांसद के हर सवाल का जवाब दूंगा।

---विज्ञापन---

हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा के मामले में केस दर्ज किए गए 

अमित शाह ने कहा कि मैं किसी की कृपा के भरोसे यहां तक नहीं आया हूं, मैं यहां पर चुनाव जीत कर आया हूं। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद इस सदन को गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं। बंगाल में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा के मामले में केस दर्ज हुए हैं।

बंगाल में आज तक एक भी सीबीआई कोर्ट नहीं है

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जहां पर बीजेपी की सीटें ज्यादा आ गईं हैं वहां हमारे कार्यकर्ताओं की चुन चुनकर हत्या की गई हैं। उनका कहना था कि हिंसा के बाद कुछ लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने यह आदेश दिया और इसके बाद ही राज्य में हिंसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में आज तक एक भी सीबीआई कोर्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें: भारत का सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन? देखें सियासत में दौलत का खेल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 19, 2025 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें