---विज्ञापन---

देश

‘उन्हीं को मारा, जिन्होंने मासूमों को मारा…’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

पहलगाम हमले पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने मासूमों को मारा था। इस दौरान रक्षा मंत्री ने सेना की सटीकता और मानवीयता की भी जमकर तारीफ की।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 7, 2025 17:15
Rajnath Singh on Operation Sindoor
Rajnath Singh

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक तरीके से सटीकता और मानवीयता हमारे जवानों ने दिखाई है। मैं सेना को साधुवाद देता हूं। जिन आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा था, सेना ने उनके कैंप नष्ट कर दिए हैं। इस दौरान किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना ने हनुमान की तरह हमला किया। हमने सिर्फ उनको मारा। जिन्होंने बेगुनाहों की जान ली। मैं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं। हमने हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया।

राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ है। बता दें कि रक्षा मंत्री ने ये बातें बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ बुनियादी ढांचा परियोजनों के उद्घाटन करते हुए कही। इससे पहले कांग्रेस की सीएजी बैठक के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बयान दिया।

---विज्ञापन---

सर्वदलीय बैठक में शामिल हों पीएम- कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कहा सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं, हम आर्मी और सरकार के साथ हैं। वर्किंग कमेटी ने बैठक के बाद सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना की हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हों। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि कल की सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को शामिल होना चाहिए। हमने अनुरोध किया था कि वे 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में शामिल हों पर वे नहीं आए।

ये भी पढ़ेंः आतंकी मसूद अजहर कौन है? जिसके परिवार के 10 लोगों की ऑपरेशन सिंदूर में हुई मौत

---विज्ञापन---

भारत ने लिया बदला

बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इसके बाद आज सुबह हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तारीफ की। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ऐसे में ये तो होना ही था।

ये भी पढ़ेंः कॉलेज में कैसी स्टूडेंट थीं सोफिया कुरैशी? डीन और छात्र ने बताई Army के पैशन की कहानी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 07, 2025 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें