---विज्ञापन---

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदली, देवउठनी एकादशी बनी वजह

Rajasthan Assembly Election Date Changed: राजस्थान विधानसभा चुनाव में तारीखों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।राजस्थान में मतदान की तारीख बदली गई है। अब यहां मतदान 25 नवंबर को होंगे।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 11, 2023 17:13
Share :
Rajasthan Assembly election date changed

Rajasthan Assembly Election Date Changed: राजस्थान विधानसभा चुनाव में तारीखों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।राजस्थान में मतदान की तारीख बदली गई है। अब यहां मतदान 25 नवंबर को होंगे। बताया गया है कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के कारण बड़े स्तर पर शादियां थीं। इसके बाद तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी।

चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि मतदान की तारीख में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के आवेदन और अलग-अलग मीडिया प्लेटफार्म पर उस दिन बड़े पैमाने पर शादियों का मुद्दा उठाए जाने के बाद किया गया है। बताया गया था कि तारीख को लेकर बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती थी। साथ ही मतदान में ट्रांसपोर्ट सुविधा को लेकर भी बड़ा मुद्दा था। आयोग ने साथ में ये भी कहा है कि इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी में भई कमी आ सकती है।

---विज्ञापन---

अब ये है पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, अब 30 अक्टूबर (सोमवार) से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी। इसके बाद उम्मीदवार 9 नवंबर को अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नई तारीख के मुताबिक अब मतदान 25 नवंबर को होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

इस बार देवउठनी एकादशी पर हैं डेढ लाख शादियां

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों के मतदान की पहले तारीख 23 नवंबर थी। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल देवउठनी एकादशी के दिन करीब एक लाख शादियां हुई थीं। इस बार माना जा रहा है कि राजस्थान में इस बार 23 नवंबर को करीब डेढ लाख शादियां हैं। लिहाजा शादियों के कारण मतदान प्रभावित होने की आशंका थी।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 11, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें