IMD Weather Forecast : देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश कहर बनकर बरसेगी। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में आकस्मिक बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकी है, जिससे सड़कों पर जाम लग सकता है। ऐसे में अगर जरूरी न हो तो लोग शुक्रवार को घरों से बाहर न निकलें और किसी सुरक्षित स्थानों पर रहें। आइए जानते हैं कि आईएमडी का क्या है अलर्ट?
अगले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में अगले दो दिन 13-14 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी रात से लेकर शुक्रवार को दिनभर जमकर बादल बरसेंगे तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13-14 सितंबर को बरसात हो सकती है। पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में 13 से 14 सितंबर तक तेज वर्षा होने के आसार हैं। राजस्थान में 14 सितंबर को एवं हरियाणा में 13 से लेकर 14 सितंबर को भारी वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढे़ं : क्या दिल्ली में टूटेंगे सर्दी के सारे रिकॉर्ड? जानें भयंकर ठंड को लेकर IMD की भविष्यवाणी
इन जिलों में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे कई जिलों में बाढ़ भी आ सकती है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, चमोली और पिथौरागढ़ जिले, यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अरोहा, संभल, बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, औरैया, एटा, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिले, एपी के छतरपुर, दमोह, सागर, आगर मालवा, अशोकनगर, भिंड, भोपाल, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, रायसेन और विदेशा, राजस्थान के कोटा, बराज, झालावाड़, प्रतापगढ़, अलवर, दौसा, बूंदी, करौली और भरतपुर जिले में बाढ़ आने का खतरा है। वहीं, इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला, जहां शिमला, सिरमौर, कुल्लू और किन्नौर जिले बाढ़ में डूब सकते हैं।
यह भी पढे़ं : इस बार पड़ेगी भयंकर ठंड, इन राज्यों में 3 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान! IMD ने दिया बड़ा अपडेट
चलेंगी तेज ठंडी हवाएं?
बताया जा रहा है कि 100 से 200 एमएम बारिश होने के आसार हैं, जिससे सड़कों से लेकर घरों तक बारिश का पानी पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर-पूर्व राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के इलाकों में 35-45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी, जोकि 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।