Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे को 17 दिन बीत चुके हैं। 2 जून की शाम करीब सात बजे बहनागा बाजार रोड रेलवे स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गई थीं। इस हादसे में घायल हुए एक 17 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को कटक के एससीएम मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रकाश राम के रुप में हुई है। इसके बाद मृतकों की संख्या 290 हो गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 मई को एक बार फिर बालासोर जाएंगे। उनका यह दौरा योग दिवस पर हो रहा है। अश्विनी वैष्णव योग समारोह में हिस्सा लेने के अलावा रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा हादसे के बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे। रेल मंत्री स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जिन्होंने हादसे के बाद भोजन और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोगों की मदद की।
Railways Minister Ashwini Vaishnaw to visit Balasore, will meet those who helped during train tragedy
Read @ANI Story | https://t.co/zjjTGz358m #balasore #AshwiniVaishnaw #Odisha pic.twitter.com/0SGD8yGJ0q
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2023
ऑटो ड्राइवर से होगी खास मुलाकात
बताया जा रहा है कि रेल मंत्री उस ऑटो चालक से भी मिलेंगे, जिसने 32 चक्कर लगाकर अपने ऑटो से घायलों और उनके परिवार वालों को अस्पताल पहुंचाया। अश्विनी वैष्णव ऑटो चालक का व्यक्तिगत रुप से आभार प्रकट करेंगे।
1999 में बालासोर के कलेक्टर रहे अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव के पास आपदा प्रबंधन का अनुभव है, क्योंकि 1999 में वैष्णव ने बालासोर जिले के कलेक्टर के रूप में सुपर साइक्लोन संकट को संभाला था। वे हादसे के कुछ घंटे के बाद बालासोर पहुंच गए थे। 23 सौ कर्मियों की टीम का नेतृत्व करते हुए लगातार 56 घंटे काम किया और रूट बहाली के बाद वापस लौटे थे।
यह भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज के साथ कानूनी पचड़े में फंसी आदिपुरुष फिल्म, दिल्ली HC में जनहित याचिका दाखिल